नए साल से पहले आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाने का फैसला किया है. बैंक की स्पेशल स्कीम, IDBI Bank Amrit Mahotsav FD पर ब्याज की दर को बढ़ाया गया है. नई दर 26 दिसंबर से लागू है. बता दें कि बैंक की यह स्पेशल स्कीम 31 दिसंबर तक ही है. पिछले दिनों इसकी डेडलाइन को 31 अक्टूबर 2022 से दो महीने के लिए बढ़ाया गया था. बैंक इस स्कीम के तहत 7.6 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. अमृत महोत्सव फिक्स्ड डिपॉजिट 555 दिन और 700 दिनों के लिए है. सीनियर सिटीजन को इंटरेस्ट में 50 बेसिस प्वाइंट्स और बैंक के रिटायर्ड सीनियर सिटीजन को 1 फीसदी का एडिशनल लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें – EPFO Alert : 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी अहम जानकारी, बिल्कुल भी न करें ये काम
555 दिनों के FD पर 7.50% का ब्याज
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 555 दिनों के अमृत महोत्सव फिक्स डिपॉजिट स्कीम पर अब ब्याज की नई दर 7 फीसदी हो गई है. सीनियर सिटीजन्स के लिए यह दर 7.50 फीसदी है. बैंक के रिटायर्ड सीनियर सिटीजन्स को 8 फीसदी का इंटरेस्ट मिलेगा.
700 दिनों के FD पर 7.6% का ब्याज
700 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंडिविजुअल्स को 7.10 फीसदी का सालाना रिटर्न ऑफर किया जा रहा है. सीनियर सिटीजन्स के लिए इंटरेस्ट रेट 7.60 फीसदी है. बैंक के रिटायर्ड सीनियर सिटीजन्स को 8.10 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें – BOB Special FD Rates : BOB की विशेष FD योजना, 7.5% ब्याज का ऑफर, इस हफ्ते बंद हो जाएगी स्कीम
जनरल टर्म एंड कंडीशन्स
1. समय से पहले निकासी और स्कीम को बंद करना संभव है.
2. नमन सीनियर सिटीजन रेट्स (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) का लाभ अब नहीं मिलेगा.
3. स्टॉफ और रिटायर्ड एंप्लॉयी को इंटरेस्ट में जो लाभ मिलेगा, वह NRO/NRE फिक्स्ड डिपॉजिट पर एप्लीकेबल नहीं है.
4. फिक्स्ड डिपॉजिट के जितने भी फीचर्स और टर्म एंड कंडीशन होते हैं, वह लागू रहेगा.
Naman Senior Citizen FD स्कीम
नमन सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) के तहत इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशन लाभ मिलता है. यह सीनियर सिटीजन्स को इंडिविजुअल के मुकाबले मिलने वाले एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट्स के अलावा है. इस स्कीम की डेडलाइन को भी 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2022 तक किया गया था. इस स्कीम का टेन्योर 1 साल से ज्यादा से लेकर 10 साल तक है.