All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का आज हो सकता है ऐलान

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 विश्‍व कप 2022 में उपलब्‍ध नहीं थे. टीम इंडिया को इसका खामियाजा इस टूर्नामेंट में भुगतना पड़ा था.

नई दिल्‍ली: नए साल की शुरुआत में श्रीलंका की टीम भारत का दौरा करने जा रही है. जहां तीन जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. तीन टी20 मैचों के बाद दासुन शनाका की कप्‍तानी वाली टीम के खिलाफ भारत को इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सिलेक्शन के लिए उपलब्‍ध हैं. इनसाइड स्‍पोर्ट्स की खबर के मुताबिक जड्डू और बुमराह को टी20 सीरीज से आराम दिया जाएगा. दोनों 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के दौरान उपलब्‍ध रहेंगे.

चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली चयनसमिति को आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान करना है. टी20 विश्‍व कप में खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस समिति को बर्खास्‍त कर दिया गया था. हालां‍कि नई चयनसमिति का गठन नहीं होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज चुनने की जिम्‍मेदारी चेतन शर्मा एंड कंपनी को ही दी गई है.

एक बीसीसीआई अधिकारी ने वेबसाइट से कहा, “रोहित को अब भी 100 प्रतिशत फिट होना बाकी है. हम उनकी चोट को लेकर किसी प्रकार का रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी इस वक्‍त राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं. दोनों फिलहाल सही हैं और अगर वो फिटनेस टेस्‍ट में पास हो जाते हैं तो टीम में चुने जाने के लिए उपलब्‍ध होंगे. हालांकि वनडे के वर्कलोड को देखते हुए यह स्‍वाभाविक है कि दोनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही वापसी करेंगे. टी20 फिलहाल फोकस में नहीं है.”

बता दें कि साल 2023 में भारत का फोकस टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट पर है. रोहित शर्मा की निगाहें फरवरी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्‍ट सीरीज में अच्‍छे प्रदर्शन पर रहेगी. इस सीरीज में  प्रदर्शन से ही जून में होने वाले वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह स्‍पष्‍ट हो पाएगी. इसी साल के अंत में टीम इंडिया को भारत की धरती पर ही वनडे विश्‍व कप खेलना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top