बिहार के मंत्रिमंडल ने उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ताकि वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए 10 सीटर नया जेट इंजन विमानऔर एक हेलीकॉप्टर खरीदने के तौर-तरीके तय किए जा सकें
ये भी पढ़ें – कश्मीरी छात्रों ने अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- AMU में बार-बार हो रहे हमलों की हो जांच
पटना: बिहार की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू आरजेडी सरकार अब VIP और VVIP के लिए एक नया प्लेन और एक हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही है. बिहार मंत्रिमंडल (Bihar cabinet) ने मंगलवार को वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह प्रस्ताव बिहार सरकार के नागरिक उड्डयन निदेशालय (कैबिनेट सचिवालय विभाग) द्वारा तैयार किया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मंत्रिमंडल ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ताकि वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए नया जेट इंजन विमान (10 सीटर) और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के तौर-तरीके तय किए जा सकें.
ये भी पढ़ें – यूपी निकाय चुनाव: हाईकोर्ट के फैसले पर CM योगी का आया रिएक्शन, बोले- OBC आरक्षण के बाद ही…’
सरकार के पास श्किंग एयर सी-90 ए/बी प्लेन है
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि फिलहाल सरकार के पास जो सरकारी विमान है वह श्किंग एयर सी-90 ए/बी है और इसकी बैठने की क्षमता आठ है और इसमें यात्रा करने में अधिक समय लगता है. उनके अनुसार इसके अलावा राज्य के पास वीटी-ईबीजी हेलीकॉप्टर भी है जिसका इस्तेमाल आवाजाही के लिए किया जाता है.
डॉफिन 365एन, वीटी-ईएनयू हेलीकॉप्टर भी जल्द ही उड़ान के लिए तैयार होंगे
सिद्धार्थ ने कहा कि इसके अलावा डॉफिन 365एन, वीटी-ईएनयू हेलीकॉप्टर का रख-रखाव किया जा रहा है और वे जल्द ही उड़ान भरने के लिए फिट हो जाएंगे. उनका कहना था कि बाद में उनका उपयोग प्रशिक्षण और पर्यटन उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
समिति की अंतिम रिपोर्ट के बाद खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी
सिद्धार्थ नेकहा कि समिति की अंतिम रिपोर्ट के बाद नया जेट इंजन विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी. सिद्धार्थ ने कहा कि कहा कि समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी विमानन अकादमी को मजबूत करने का भी फैसला किया है.
ये भी पढ़ें – योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- सपा नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है BJP
एमओयू पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने भवन निर्माण से संबंधित राज्य सरकार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं के उचित रख-रखाव और विकास के लिए भवन निर्माण विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी. (भाषा )