All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सपनों के 8 शहर : अपना आशियाना लेने में यहां दिखा रहे लोग दिलचस्पी, जानें कहां कितनी बढ़ी सेल?

home_loan

होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद घर खरीददारों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल अब तक आवास बिक्री 50 प्रतिशत तक बढ़ गई.

नई दिल्ली. होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद घर खरीददारों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल अब तक आवास बिक्री 50 प्रतिशत तक बढ़ गई. एक रिपोर्ट में यह जानकारी के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान इन शहरों में आवास बिक्री सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 80,770 इकाई रही है. जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 67,890 आवासीय इकाइयां बिकी थीं.

ये भी पढ़ें – विलंबित, संशोधित ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख है 31 दिसंबर, गलती में भी कर सकते हैं सुधार

आवास ब्रोकरेज कंपनी PropTiger.Com ने अपनी ‘रियल स्टेट इनसाइट’ रिपोर्ट में बताया कि देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल अब तक आवास बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 3,08,940 इकाई पर पहुंच गई. 2021 में 2,05,940 इकाइयां बिकीं थीं.

इन 8 शहरों में बढ़ी घरों की बिक्री
इन आंकड़ों में अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली एनसीआर (गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद), एमएमआर (मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे) और पुणे सहित शीर्ष आठ शहरों के लिए दोनों कैलेंडर वर्षों में सभी चार तिमाहियों की बिक्री संख्या शामिल है. होम लोन की ब्याज दरों में लगातार वृद्धि के बावजूद, ग्राहक की ब्याज दरों के बारे में चिंता करने के बजाय कम कीमतों में लॉक करने में दिलचस्पी रही है.

जानें कहां कितने बिके घर? 

अहमदाबाद
आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में आवास बिक्री पिछले वर्ष अक्टूबर दिसंबर की 5,420 इकाई की तुलना में इस वर्ष 23 फीसदी बढ़कर 6,640 इकाई हो गई. पिछले वर्ष कुल 16,880 इकाई बिकीं थीं जो 2022 में 62 फीसदी बढ़कर 27,310 इकाई हो गईं.

ये भी पढ़ें – माता वैष्‍णो देवी का दर्शन और हुआ आसान! दिल्‍ली से चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, बिहार के लोगों को भी सौगात

बेंगलुरु
बेंगलुरु में यह 30 फीसदी की गिरावट के साथ 6,560 इकाई रही जो पिछले वर्ष अक्टूबर से दिसंबर के बीच 9,420 इकाई थी. हालांकि यहां सालाना आधार पर बिक्री 22 फीसदी बढ़कर 30,470 इकाई रही है जो 2021 में 24,980 इकाई थी.

चेन्नई
चेन्नई में समीक्षाधीन तिमाही में आवास बिक्री दो फीसदी गिरकर 3,160 इकाई रही जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 3,210 इकाई थी. हालांकि पूरे साल में आवास बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ी है और 2022 में 14,100 इकाई बिकी हैं जबकि 2021 में 13,050 इकाई बिकी थीं.

दिल्ली एनसीआर
दिल्ली एनसीआर में भी अक्टूबर दिसंबर 2022 में बिक्री तीन प्रतिशत कम होकर 4,280 इकाई रही. 2021 की समान तिमाही में यह 4,430 इकाई थी. यहां भी आवास बिक्री पिछले साल की 17,910 इकाइयों की तुलना में सात प्रतिशत बढ़कर 2022 में 19,240 इकाई रही.

हैदराबाद
हैदराबाद में आवास बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 10,330 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 4,280 इकाई थी. वहीं पिछले वर्ष कुल 22,240 इकाइयां यहां बिकी थीं जो 2022 में 59 फीसदी बढ़कर 35,370 इकाई हो गईं.

कोलकाता
कोलकाता में आवास बिक्री अक्टूबर दिसंबर तिमाही में 18 फीसदी गिरकर 2,130 इकाई रही जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 2,610 इकाई थी. हालांकि इस वर्ष यहां मांग आठ प्रतिशत बढ़कर 10,740 इकाई रही है जो 2021 में 9,900 इकाई थी.

ये भी पढ़ें – Gold Price Today, 28 December 2022: सोने-चांदी में आई कमजोरी, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

मुंबई महानगर क्षेत्र
मुंबई महानगर क्षेत्र में आवास बिक्री समीक्षाधीन तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 31,370 इकाई रही जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 22,440 इकाई थी. वहीं 2022 में कुल बिक्री 87 फीसदी बढ़कर 1,09,680 इकाई रही है जो 2021 में 58,560 इकाई थी.

पुणे
पुणे में आवास बिक्री एक प्रतिशत बढ़कर 16,300 इकाई रही, पिछले वर्ष यह 16,080 इकाई थी. यहां 2022 में कुल बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 62,030 इकाई रही है जो 2021 में 42,420 इकाई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top