All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Redmi K60 के इन 3 पावरफुल स्मार्टफोन में पहली बार मिले ऐसे फीचर्स, जानें कितनी है कीमत

Redmi K60 Series: Redmi K60 सीरीज़ में 3 स्मार्टफोन- Redmi K60 Pro, रेडमी K60 और रेडमी K60 लॉन्च किए गए हैं. इन फोन में दमदार पावर वाली बैटरी और प्रोसेसर मौजूद है. जानें ये कितनी कीमत में आए हैं…

ये भी पढ़ेंYear Ender 2022: इस साल BlackBerry समेत ये 5 टेक प्रोडक्ट हुए बैन, देखें टॉप-5 लिस्ट

Redmi K60 Series: Xiaomi ने लेटेस्ट रेडमी K60 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ में Redmi K60E, K60 और K60 Pro शामिल हैं. बात करें रेडमी K60 और K60 Pro हाई-एंड स्नैपड्रैगन Qualcomm 8 Gen चिपसेट के साथ आते हैं, और रेडमी K60E में कंपनी ने Mediatek का लेटेस्ट Dimenstiy 8200 दिया गया है. आइए जानते हैं इन तीनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस… रेडमी K60 Pro की शुरुआती कीमत CNY 3,299 (करीब 39,200 रुपये), रेडमी K60 की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (करीब 29,740 रुपये), और रेडमी K60E की शुरुआती कीमत CNY 2,199 (करीब 26,100 रुपये). ये तीनों फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं.

Redmi K60 और रेडमी K60 Pro में 6.67-इंच का 2K 12-बिट AMOLED फ्लैट स्क्रीन दिया गया है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट, 1400 nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट, डॉल्बी विजन और 1920Hz PWM हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग है.

ये भी पढ़ें– गेम लवर्स के लिए खुशखबरी! 16GB तक रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए ये नए स्मार्टफोन्स

खास है डिस्प्ले
दूसरी तरफ Redmi K60E में 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच 2K सैमसंग 8-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलता है. तीनों स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले इंफ्रारेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. Redmi K60 सीरीज़ USB C पर ऑडियो, हाई-रेस ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर के साथ आती है.

क्वालकॉम का लेटेस्ट और सबसे बड़ा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट Redmi K60 प्रो को दिया गया है, जबकि K60 स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है. नए चिपसेट के साथ, Redmi K60 Pro में 16GP LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा Redmi K60 में 16GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज है.

Redmi K60E स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8100 है और ये फोन 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

ये भी पढ़ें–  iPhone पर ऐसा ऑफर कि यकीन करना मुश्किल! सिर्फ 20,000 रुपये में आपका हो जाएगा फोन

दमदार है तीनों फोन की बैटरी
Redmi K60 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं दूसरी तरफ रेडमी K60 और K60E 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आते हैं. बता दें कि Redmi K60 और K60 30W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top