All for Joomla All for Webmasters
धर्म

गरुड़ पुराण: कंगाल को भी करोड़पति बना देते हैं ये उपाय, करते ही बढ़ जाती है धन की आवक

Garuda Purana: गरुण पुराण में जीवन मृत्यु से लेकर धन कमाने, अच्छे रिश्ते बनाने, करियर में सफलता पाने और सम्मान पाने के भी तरीके बताए गए हैं. इन तरीकों को यदि जीवन में अपनाया जाए तो कंगाल व्यक्ति भी करोड़पति बन सकता है.

ये भी पढ़ेंमनोकामना पूर्ति के लिए करें लड्डू गोपाल चालीसा का पाठ, धन-बल-ऐश्वर्य में होगी वृद्धि

Garuda Purana in Hindi PDF: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को बहुत महत्व दिया गया है. वैसे तो परिवार में किसी की मृत्यु होने पर गरुड़ पुराण का पाठ किया जाता है लेकिन गरुण पुराण शानदार जीवन जीने के भी बहुत खास तरीके बताता है. इसमें महालक्ष्मी को प्रसन्न करके धनवान बनने, अपार सुख पाने, ऐश्वर्य पाने, सम्मान पाने के तरीके भी बताया गए हैं. यही वजह है कि स्वर्ग नरक की अवधारणा, पाप-पुण्य, कर्मों के फल, मृत्यु के बाद आत्मा के सफर आदि के अलावा भी गरुण पुराण की बातों को बहुत महत्व दिया जाता है. आज हम कुछ ऐसे तरीके जानते हैं जिनका उपयोग करके गरीब से गरीब व्यक्ति भी धनवान बन सकता है.

यह धनवान बनने के तरीके

– जो लोग हमेशा सफाई से रहते हैं. रोजाना स्नान करते हैं, साफ कपड़े पहनते हैं और अपने आसपास के स्थान को भी साफ रखते हैं. उन जातकों से मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी कृपा रहने से पर्याप्‍त धन रहता है और वे सुखी जीवन जीते हैं.  

– ऐसे लोग जो हमेशा अपनी आय का एक हिस्सा दूसरों की मदद करने और जरूरतमंदों को पैसा, भोजन, कपड़े आदि देने में करते हैं उनके पास हमेशा पैसा दिन दूना-रात चौगुना बढ़ता रहता है. ऐसे लोगों पर हमेशा देवी-देवताओं कृपा रहती है और उनके पाप नष्ट होते हैं.

ये भी पढ़ें– चाणक्य नीति: बिजनेस में सफलता पाना चाहते हैं तो आचार्य चाणक्य की इन नीतियों का करें पालन

– ऐसे लोग जो मेहनती होते हैं, ईमानदारी से अपना काम करते हैं, कभी किसी को धोखा नहीं देते हैं. ऐसे लोग मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा पाते हैं. भगवान ऐसे लोगों को हमेशा कामों में सफलता दिलाते हैं.

– ऐसे लोग जो हमेशा मीठा बोलते हैं, कभी किसी का दिल नहीं दुखाते हैं. किसी का अपमान नहीं करते हैं. बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करते हैं, उन लोगों पर भी मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा रहती है. ऐसे जातक कभी भी पैसों की तंगी का सामना नहीं करते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top