नया साल आने को है और नए साल की बधाइयों का तांता लग जाएगा. अब सबको एक-एक करके बधाई संदेश (Happy New Year Message) भेजना बड़ा थकाऊ काम हो जाता है. परंतु यहां एक ट्रिक है, जो इस काम को चुटकीभर में निपटा देगी.
नई दिल्ली. 2022 में केवल 2 ही दिन बचे हैं. आपके पास अभी से नए साल की बधाइयों के संदेश (Happy New Year Messages) आना शुरू हो गए होंगे. और यही नहीं, आप सबको रिप्लाई करते-करते थक भी गए होंगे. 1 जनवरी 2023 को जब आपको सब लोग मैसेज करेंगे और आप सबको रिप्लाई करेंगे तो और भी ज्यादा परेशान हो जाएंगे. परंतु, टेक्नोलॉजी के जमाने में ऐसे बड़े-बड़े काम चुटकियों में होते हैं, बशर्ते आप उसकी ट्रिक जानते हों. आप अपने सभी जानकारों को नए साल के बधाई एक साथ एक ही चुटकी में भेज सकते हैं. कैसे? इसका जवाब नीचे है.
ये भी पढ़ें – iPhone यूजर्स फ्लैश की रोशनी कर सकते हैं कम-ज्यादा, यकीनन नहीं होगी इसकी जानकारी
अगर आप भी नए साल के इस खास मौके पर अपनों को वॉट्सऐप के जरिए विश करना चाहते हैं. तो हम आपको यहां वॉट्सऐप का एक फीचर बताने जा रहे हैं, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा. वॉट्सऐप में एक फीचर ब्रॉडकास्ट है. ये फीचर काफी समय से वॉट्सऐप में मौजूद है. लेकिन, ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते. अगर इस बार नए साल के मौके पर एक ही मैसेज एक साथ ही सभी अपने कॉन्टैक्ट तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
WhatsApp का ब्रॉडकास्ट मैसेज इसलिए खास है क्योंकि मैसेज के जरिए होकर जाने पर भी सामने वाले को इसका पता नहीं चलता. ऐसे में अगर आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इसका तरीका.
ये भी पढ़ें – इन दो राज्यों में भी पहुंची Airtel 5G सेवा
इसके बाद आपके कॉन्टैक्ट्स को ये मैसेज अनपे इंडिविजुअल चैट पर मिलेगा. उन्हें बिल्कुल पता नहीं चलेगा कि ये मैसेज उन्हें ब्रॉडकास्ट के जरिए भेजा गया है.