Gold Silver Rate Today- दो कारोबारी सत्रों में 1,400 रुपये गिरावट के बाद कल चांदी (Silver Rate) तेजी के साथ बंद हुई थी. लेकिन, आज फिर कारोबार की शुरुआत गिरावट से की है. सोने के भाव (Gold Price) में भी कल की तेजी आज बरकरार नहीं रही और कीमतों में गिरावट देखी जा रही है.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी का असर आज भारतीय वायदा बाजार में नहीं दिख रहा है. एमसीएक्स (MCX) पर दोनों ही कीमती धातुएं आज लाल निशान में कारोबार कर रही है. शुक्रवार 30 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज 0.12 फीसदी लुढ़का है. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर सोने ने 0.39 फीसदी तेजी के साथ क्लोजिंग दी थी. चांदी का रेट भी 1.11 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था.
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 09:25 बजे तक कल के बंद भाव से 33 रुपये गिरकर 54,938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,975 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,918 तक गया. फिर थोड़ा संभलकर 54,938 रुपये पर कारोबार करने लगा. कल सोने का भाव एमसीएक्स पर 214 रुपये की तेजी के साथ 54,975 रुपये पर बंद हुआ था.
चांदी की चमक हुई फीकी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज चांदी में आज भी मंदी देखी जा रही है. चांदी का रेट (Silver rate Today) 87 रुपये गिरकर 69,680 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. चांदी का रेट आज 69,604 रुपये पर खुला. भाव एक बार 69,600 रुपये तक चला गया. लेकिन, जल्द ही यह संभलकर 69680 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स पर चांदी का भाव 767 रुपये बढ़कर 69,780 रुपये पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price Today: लगातार क्रूड की गिरावट का फायदा क्या आम लोगों को मिलेगा, आज के तेल का भाव जानें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.64 फीसदी बढ़कर 1,817.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी ने आज अच्छी छलांग लगाई है. चांदी का रेट (Silver Price) आज 1.79 फीसदी उछलकर 23.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
सर्राफा बाजार में कल थी मंदी
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 54,963 रुपये का हो गया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 21 रुपये के मामूली नुकसान के साथ 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी 464 रुपये की गिरावट के साथ 69,117 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.