मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि यस बैंक के शेयरों में बढ़त का रुझान जारी रह सकता है इसलिए उन्होंने इस शेयर को लंबी अवधि तक रखने की सलाह दी है. इन जानकारों ने मध्यम अवधि के लिए शेयर का प्राइस टारगेट ₹34 रुपये दिया है.
मुंबई. जबरदस्त बढ़त और तेज गिरावट के बाद अब एक बार फिर यस बैंक के शेयरों (Yes Bank Share Price) में तेजी का रूख आया है. प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक के शेयर इस हफ्ते करीब 18 फीसदी मजबूत हुए हैं. पिछले शुक्रवार को शेयर का भाव 17.45 रुपये के भाव पर था और अब यह 20.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि अभी भी यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 24.75 रुपये से करीब 17 फीसदी नीचे है. 30 दिसंबर को बीएसई पर यह 20.85 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था, लेकिन इसके बाद बाजार में आई बड़ी गिरावट के बाद यस बैंक का शेयर टूट गया.
ये भी पढ़ें – Ration Card: फ्री राशन योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब केवल ये लोग ही उठा सकेंगे फायदा
यस बैंक के शेयर 30 मार्च 2022 को 12.11 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर था, लेकिन इसके बाद यह स्टॉक दोगुना होकर 24.75 रुपये के भाव पर पहुंच गया. पिछले कुछ दिनों में यस बैंक के शेयर में आई तेजी के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें निवेश रहने और नए इन्वेस्टमेंट की राय दे रहे हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने कहा कि यस बैंक के शेयरों में बढ़त का रुझान जारी रह सकता है इसलिए उन्होंने इस शेयर को लंबी अवधि तक रखने की सलाह दी है. बैंक के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि इसके एनपीए का बोझ कम हो गया है. बैंक ने 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए को जेसी फ्लॉवर्स एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को ट्रांसफर कर दिया है.
इससे पहले भी कुछ मार्केट एनालिस्ट ने कहा था कि यस बैंक के शेयर की कीमत ₹18 के सपोर्ट लेवल के करीब है और ₹18 से ₹19 रुपये के भाव में उच्च जोखिम उठाने वाले निवेशक स्टॉक को खरीद सकते हैं. बाजार के इन जानकारों ने मध्यम अवधि के लिए शेयर का प्राइस टारगेट ₹34 रुपये दिया है.
ये भी पढ़ें – सिर्फ 1% ब्याज पर लोन! जानिए किस खाते में मिलती है कर्ज पर सबसे कम इंटरेस्ट की ये सुविधा
वहीं, केंद्रीय बैंक RBI ने हाल ही में यस बैंक को अपनी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी दो अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्मों-सीए बास्क इंवेस्टमेंट्स और वेरवेंटा होल्डिंग्स को बेचकर 8898 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी. इसके अलावा अभी अगले साल एक और बड़ी कॉरपोरेट एक्टिविटी यस बैंक में होने वाली है. मार्च 2023 में बैंक के करीब 75 फीसदी शेयरों की 3 साल की लॉक-इन खत्म होने वाली है यानी कि मार्केट में यस बैंक के बहुत से शेयर खरीद-बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.