All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

2023 में इन 9 स्टॉक्स में बनेगा मोटा पैसा, फोकस में रहेंगे ये 6 गोल्डन थीम, चेक करें टारगेट

share_market

New Year Picks 2023: एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि 2023 में 6 गोल्डन थीम फोकस में रखें. बैंकिंग एंड फाइनेंशियल्स, रूरल रिकवरी, कैपिटल एक्सपेंडिचर, होम इम्प्रूवमेंट थीम, फार्मा सेक्टर और रिटेल थीम बेहतर परफॉर्म करेंगे. ब्रोकरेज ने नए साल के लिए अलग-अलग सेक्‍टर्स से क्‍वालिटी स्टॉक चुने हैं, जो साल 2023 में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं. 

New Year Picks 2023: साल 2022 में भारतीय बाजार ने अन्य ग्लोबल और उभरते बाजारों के मुकाबले बेहतर मार्जिन से आउटपरफॉर्म किया है. रूस-यूक्रेन जियोपॉलिटिकल क्राइसिस, पॉलिसी को कड़ा करने, बढ़ती महंगाई और वॉलेटाइल FII फ्लो जैसे फैक्टर्स के बावजूद देश के मजबूत इकोनॉमिक आउटलुक के चलते बाजार में अच्छा परफॉर्म किया. साल 2022 में सेंसेक्‍स में 4.5% जबकि निफ्टी में 4.33% की तेजी रही. बैंक निफ्टी ने 21% रिटर्न दिया. घरेलू ब्रोकरेज एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के मुताबिक, अगले 6-9 महीनों में बाजार मैक्रोइकोनॉमिक डाटा प्वाइंट्स से प्रभावित हो सकता है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ग्लोबल ग्रोथ में स्लोडाउन या विकसित अर्थव्यवस्था में मंदी आ सकती है. ब्रोकरेज के अनुसार अगर बाजार अगले 6-9 महीनों में सुचारू रूप से चलता है तो हमें बाजार में अगले स्तर के ट्रिगर्स के उभरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें – सस्ती कीमतों पर मिलेंगी दवाई, सरकार ने बनाया नया प्लान, देश भर के 743 जिलों को किया शामिल

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि 2023 में 6 गोल्डन थीम फोकस में रखें. बैंकिंग एंड फाइनेंशियल्स, रूरल रिकवरी, कैपिटल एक्सपेंडिचर, होम इम्प्रूवमेंट थीम, फार्मा सेक्टर और रिटेल थीम बेहतर परफॉर्म करेंगे. ब्रोकरेज ने नए साल के लिए अलग-अलग सेक्‍टर्स से क्‍वालिटी स्टॉक चुने हैं, जो साल 2023 में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं. 

2023 में बाजार की ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस ने कहा, हमारा भारतीय इक्विटी बाजार की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ में विश्वास है. कैपेक्स में बढ़ोतरी के साथ इमर्जिंग स्ट्रक्चर से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में सक्षम बनाता है. निफ्टी50 में मजबूती का सिलसिला जारी रहेगा. हमें वित्त वर्ष 23/24/25 में Nifty EPS में 11%/14%/13% ग्रोथ की उम्मीद है.

इन स्टॉक्स में लगाएं दांव

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज की टॉप पिक्‍स में V-MART, Trent, RITES, फेडरल बैंक, MAS फाइनेंशियल, चोलामंडलम इन्‍वेस्‍टमेंट एंड फाइनेंस, CIPLA, एचयूएल, ASTRAL शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – EPFO की इस स्कीम में मिल रहा है 50 हजार का फायदा! जानिए योजना की शर्तें और फटाफट उठाएं लाभ

New Year Picks 2023

Budget 2022-23

केंद्रीय बजट- 2023, 2024 के लोक चुनाव से पहले पूरे साल का अंतिम बजट है. 2023 में 9 से अधिक राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि बजट 2023 एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट होगा.  हमारा मानना है कि आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया और पीएलआई योजना (PLI Scheme) जैसे नीतिगत सुधार वित्त वर्ष 24 में भी जारी रहने की संभावना है और इसे और गति मिलेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर अधिक सरकारी खर्च से अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने में मदद मिलेगी. डिफेंस,  रेलवे और रोड इंफ्रा डेवलपमेंट के आसपास प्रयास जारी रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च और रूरल रिकवरी पर ध्यान बजट में प्रमुख एजेंडा रहेगा, जिसमें अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में और ग्रोथ की उम्मीद है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top