नए साल की शुरुआत से पहले विद्यार्थियों की डेट शीट आ गई है। सीबीएसई ने 2023 में परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर दिया गया है। परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए अब परीक्षा की तैयारी में जुटने का वक्त आ गया है।
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बृहस्पतिवार शाम 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी। 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। ‘परीक्षा समय सारणी’ जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतराल रखा गया है और तारीखें तय करने में प्रतिस्पर्धी प्रवेश परीक्षाओं जैसे अन्य कारकों को भी ध्यान में रखा गया है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। आगे देखिए परीक्षा का पूरा टाइमटेबल।
ये भी पढ़ें – AFCAT 2023: एयर फोर्स में फाइटर पायलट बनना चाहते हैं तो जल्द करें कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन
ये भी पढ़ें – CUET UG 2023: पहले से ज्यादा विश्वविद्यालय अगले शैक्षणिक सत्र में अपना सकते हैं सीयूईटी-यूजी की प्रक्रिया
अगर आप पूरी डेटशीट को डाउनलोड कर दीवार पर चिपकाना या फोन में सेव करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इससे आप पीडीएफ फॉर्मेट में परीक्षाओं की डेटशीट स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
पूरी डेट शीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें