Love Marriage Upay: ज्योतिष शास्त्र में प्रेम विवाह यानि लव मैरिज के योग के बारे में बताया गया है. आप ग्रहों से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय करते हैं तो आपके प्रेम विवाह का योग बन सकता है. दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहता है.
Love Marriage Upay: ज्योतिष शास्त्र में प्रेम विवाह यानि लव मैरिज के योग के बारे में बताया गया है. कुंडली में सातवें स्थान को विवाह का कारक माना जाता है. जब आपकी कुंडली के सप्तम भाव का तीसरे, पांचवे, 9वें, 11वें और 12वें भाव के स्वामी ग्रह से संबंध बेहतर होता है तो उस समय लव मैरिज का योग बनता है. कई बार ग्रह कमजोर होते हैं या नीच स्थिति में होते हैं तो उस दशा में लव मैरिज का योग नहीं बन पाता. बात बनते-बनते रह जाती है. ऐसे में आप ग्रहों से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय करते हैं तो आपके प्रेम विवाह का योग बन सकता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं उन उपायों के बारे में जिससे लव मैरिज का योग बनता है और दांपत्य जीवन भी खुशहाल रहता है.
लव मैरिज और खुशहाल दांपत्य जीवन के उपाय
1. जिनकी कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है तो उनकी लाइफ में रोमांस, भौतिक सुख, प्रसिद्धि होती है. यदि आप शुक्र ग्रह के रत्न हीरा या ओपल को धारण करते हैं तो इससे लाभ होगा. शुक्र के प्रभाव से आपकी लव मैरिज का योग बन सकता है और वैवाहिक जीवन भी खुशहाल हो सकता है.
2. शुक्र ग्रह को प्रबल करने के लिए शुक्रवार का व्रत, शुक्र ग्रह के बीज मंत्र ॐ शुं शुक्राय नम: या ‘ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का जाप कर सकते हैं. इससे भी आपको लाभ होगा.
3. प्रेम विवाह के लिए चंद्रमा का प्रबल होना भी जरूरी है. ऐसे में आपको हर सोमवार और पूर्णिमा की रात चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए. उनके बीज मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम: का जाप करना चाहिए.
4. मंत्र जाप के अलावा आप चाहें तो मोती चांदी के छल्ले में डालकर पहन सकते हैं. इससे आपको प्रेम विवाह में मदद मिल सकती है. मोती चंद्रमा का शुभ रत्न है.
5. जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो उनको सोमवार का व्रत रखना चाहिए. सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें. शिव जी की पूजा करने से चंद्रमा भी प्रबल होता है. शिव कृपा से आपकी मनोकामना पूरी होगी.
6. जो लोग विवाहित हैं और उनका दांपत्य जीवन खुशहाल नहीं है तो उन लोगों को मंगलवार के दिन माता मंगला गौरी की पूजा करनी चाहिए. उनको श्रृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए. उनके आशीर्वाद से दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा और अखंड सौभाग्य भी प्राप्त होगा.
7. जिन लोगों के विवाह में समस्याएं आ रही हैं, उन लोगों को भी माता मंगला गौरी की पूजा करनी चाहिए. पूजा के समय आप माता मंगला गौरी को हल्दी की माला पहनाएं. माता के आशीर्वाद से जल्द विवाह योग बनेगा.