All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

काशी में सजा पतंग का बाजार: इस बार पतंगों पर नजर आएंगे चीते की चाल वाले मोदी, इस पतंग की मांग है हाई

सार

मकर संक्रांति पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंगों की ज्यादा मांग है। समर्थक उनकी तस्वीर वाली पतंग खरीदने के लिए 200 रुपये तक खर्च करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में पतंगों में राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहा है। बाजार में दिवंगत पंजाबी गायक सिधू मूसा के अलावा कार्टून चित्रों वाली पतंगे खूब छायी हुई हैं।

ये भी पढ़ें – नोएडा में इन 5 जगहों पर होगा न्‍यू ईयर पार्टी का Grand Celebration, आप भी हो सकते हैं शामिल

विस्तार

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा दशकों पुरानी है। मांझे और पतंग से हुनर दिखाना लोगों को बेहद पसंद है। बरेली का मंझा, दिल्ली की पतंग की सबसे ज्यादा मांग हैै।
मकर संक्रांति पर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंगों की ज्यादा मांग है। समर्थक उनकी तस्वीर वाली पतंग खरीदने के लिए 200 रुपये तक खर्च करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसे में पतंगों में राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहा है। बाजार में दिवंगत पंजाबी गायक सिधू मूसा के अलावा कार्टून चित्रों वाली पतंगे खूब छायी हुई हैं। खास बात यह है कि बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य किसी भी नेता की पतंग दुकानदार लेकर नहीं आए हैं। हालांकि, कुछ लोग राहुल गांधी और अखिलेश यादव के चित्र वाली पतंग की मांग कर रहे हैं।

मोदी की पतंग बनी पहली पसंद

औरंगाबाद में पतंग व्यापारी सुमित ने बताया कि उनके यहां बड़ी पतंगों की मांग रहती है। मकर संक्रांति पर उड़ाने के लिए अभी से लोग पतंग ले जा रहे हैं। युवा मोदी वाली पतंग की खरीदारी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस पतंग पर एक तरफ पीएम का चित्र है, तो दूसरी तरफ चीते की आकृति बनी हुई है। पतंग के जरिए 2023 के स्वागत का संदेश भी दिया जा रहा है।
प्रिंटेड पतंगों का भी क्रेज

ये भी पढ़ें – उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत: दवा कंपनी की मेंबरशिप सस्पेंड, फार्मेक्सिल ने कहा- नाम खराब हो गया
बच्चों में कार्टून किरदार वाले पतंगों की खूब मांग है। पतंगों पर बेन टेन, बार्बी, छोटा भीम, स्पाइडर मैन, शिवा, कृष्णा कार्टून के चित्र बने हुए हैं। बाजार में रामपुर और मुरादाबाद की प्रिंटेड पतंगों का क्रेज सबसे अधिक है। बनारस सहित आसपास के जिलों के व्यापारियों ने इन पतंगों की खरीदारी पर ज्यादा जोर दिया है। पिछली बार के मुकाबले दाम में बहुत अंतर नहीं है। चार से लेकर 300 रुपये तक की पतंगें बाजार में हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top