All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

School Holiday List 2023: नए साल में 53 रविवार के साथ इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, चेक करें पूरी लिस्ट

school

School Holiday List 2023: साल 2023 की शुरूआत और अंत दोनों ही रविवार से हो रही है. साल 2023 में 53 रविवार पड़ रहे हैं जिसमें स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा स्कूलों में समर वेकेशन और विंटर वेकेशन में भी छुट्टियां रहेंगी. छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यह खबर पढ़ें.

नई दिल्ली. School Holiday List 2023: आज से नया साल 2023 शुरू हो गया है. इसके साथ ही साल 2023 में स्कूलों में छुट्टी की लिस्ट जारी कर दी गई है. स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट साल 2023 में पड़ने वाली छुट्टियों का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही अपने घूमने का प्लान इन छुट्टियों के हिसाब से बना सकते हैं. दरअसल इनमें से कई छुट्टियां ऐसी हैं जो वीकेंड के आस पास हैं जिससे आप लंबी छुट्टी का प्लान बना सकते हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें – EPFO की सुविधा! नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, इस पोर्टल पर मिलेगी सभी जरूरी जानकारी

खास बात यह है कि साल 2023 की शुरूआत और अंत दोनों ही रविवार से हो रही है. साल 2023 में 53 रविवार पड़ रहे हैं जिसमें स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा स्कूलों में समर वेकेशन और विंटर वेकेशन में भी छुट्टियां रहेंगी.

  1.  जनवरी – गणतंत्र दिवस
  2. 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
  3. 2 अक्टूबर – महात्मा गांधी जयंती
  4. 5 मई – बुद्ध पूर्णिमा
  5. 25 दिसंबर – क्रिसमस
  6. 24 अक्टूबर – दशहरा विजया दशमी
  7. 12 नवंबर – दिपावली
  8. 7 अप्रैल – गुडफ्राइडे
  9. 27 नवंबर – गुरूनानक जयंती
  10. 22 अप्रैल – इद उल फितर
  11. 29 जून – ईद उल जुहा
  12. 4 अप्रैल – महावीर जयंती
  13. 29 जुलाई – मुहर्रम
  14. 28 सितंबर – प्रौफिट मुहम्मद का जन्मदिन

ये भी पढ़ें – जन धन खाता खुलवाते ही मिल जाता है 10 हजार का फायदा, इसके और भी हैं कई लाभ, क्‍या आपको पता है?

अलग – अलग राज्यों में होती हैं ये छुट्टियां

  1. दशहरा के लिए एक अतिरिक्त दिन
  2. होली
  3. जन्माष्टमी
  4. राम नवमी
  5. महा शिवरात्रि
  6. गणेश चतुर्थी / विनायक चतुर्थी
  7. मकर संक्रांति
  8. रथ यात्रा
  9. ओणम
  10. पोंगल
  11. बसंत पंचमी
  12. विशु/वैसाखी/वैशाखड़ी/भाग बिहू/मशादि उगादि/चैत्र शुक्लादि / चेटी चंद / गुड़ी पड़वा / पहला नवरात्र /नौराज/छठ पूजा/करवा चौथ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top