Cold Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में शीतलहर पड़ रही है. कोहरे की वजह से सुबह विजिबिलिटी काफी कम है.
Cold Weather Update: देश में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है. पूर्वी यूपी और बिहार में पिछले कई दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में शीतलहर पड़ रही है. कोहरे की वजह से सुबह विजिबिलिटी काफी कम है. बिहार के कई जिलों में कोहरे पड़ रहा है. इससे विजिबिलिटी कम है. ठंड और ठिठुरन से लोग परेशान है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक कोहरा पड़ेगा. कोहरा के कारण धूप देर से निकलेगी. पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में स्कूल 7 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें– Supreme Court on Demonetisation: नोटबंदी पर सरकार का फैसला सही, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की सभी याचिकाएं
उधर, छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में सबसे कम तापमान कबीरधाम जिले में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री,कोरिया और सरगुजा में 9, जशपुर में 8.6, कोरबा में 12.4, रायगढ़ में 13.8 डिग्री तापमान दर्ज. मुंगेली में 11.5, बिलासपुर में 14, दुर्ग में 13.8 डिग्री तापमान किया गया दर्ज किया गया. वहीं, राजनांदगांव में 13.4, कांकेर में 13.6, दंतेवाड़ा में 16, बीजापुर में 17.1 और बस्तर में 15.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
पश्चिम बंगाल में भी घना कोहरा पड़ रहा है. सोमवार सुबह कोलकाता में घना कोहरा देखा जा रहा है. इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ रहा है.
West Bengal: Cold wave, fog conditions continue to prevail in parts of Kolkata pic.twitter.com/FIEMeRqMa5
— ANI (@ANI) January 2, 2023
यूपी में ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में जनवरी के पहले सप्ताह में गलन भरी ठंड के तेवर और तीखे होने जा रहे हैं.मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 5 जनवरी तक शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. कुछ जिलों को ऑरेंज व कुछ को येलो अलर्ट पर रखा है. रविवार को भी दिन और रात के तापमान में काफी कम अंतर दर्ज हुए. घने कोहरे और पहाड़ों सी बर्फीली ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मेरठ प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा रहा. मेरठ में दिन का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज हुआ. जबकि झांसी में 5.6 व मुजफ्फरनगर में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें– SC Verdict on Demonetisation: सुप्रीम कोर्ट ‘नोटबंदी’ पर आज सुनाएगा फैसला, दो अलग-अलग निर्णय आने की संभावना
वहीं दिन का अधिकतम तापमान इन शहरों में क्रमशः 16.2, 18.3 और 12.8 डिग्री रहा. वाराणसी, बलिया, बहराइच भी ठंडे स्थान रहे. यहां दिन का अधिकतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, पांच जनवरी तक प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा रहने, कोल्ड-डे और कोल्ड वेव की स्थितियां बनी रहेंगी.सीतापुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल और बदायूं में कहीं ज्यादा तो कहीं सिर्फ ठंडे दिनों की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. AQI 300 के पार चला गया है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी पड़ रही है. हरियाणा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. प्रदेश के कई जिलों में कोहरा पड़ रहा है. झज्जर का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. शीतलहर से ठंड और बढ़ने के आसार हैं.