All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ICICI बैंक और PNB के ग्राहकों को नए साल में बड़ा झटका, महंगा किया कर्ज, अब ज्यादा देनी होगी EMI

icici_bank

MCLR Hike: आरबीआई ने साल 2022 में कुल 5 बार अपने रेपो रेट में इजाफा किया है. ऐसे में कई बैंकों ने अपने एमसीएलआर में इजाफा किया है.

नई दिल्ली. आरबीआई ने बीते 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) बढ़ाना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में नए साल में प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. अब इन दोनों बैंकों से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें – Elon Musk : दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति को सबसे ज्‍यादा नुकसान भी! सालभर में न्‍यूजीलैंड की जीडीपी के बराबर गंवाई रकम

आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है. बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 8.40 फीसदी थी. एक माह की एमसीएलआर को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है. तीन माह की एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया गया है. 6 माह की एमसीएलआर 8.60 फीसदी और एक दिन की एमसीएलआर बढ़ाकर 8.50 फीसदी की गई है.

पीएनबी एमसीएलआर दरें
पंजाब नेशनल बैंक ने एमसीएलआर में 0.20 से 0.40 फीसदी तक बढ़ोतरी की है. बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.20 फीसदी बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 8.10 फीसदी थी. एक माह की एमसीएलआर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है. तीन माह की एमसीएलआर को 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.00 फीसदी कर दिया गया है. 6 माह की एमसीएलआर 0.40 फीसदी बढ़ाकर 8.20 फीसदी और एक दिन की 0.35 फीसदी बढ़ाकर 7.80 फीसदी की गई है.

ये भी पढ़ें –  Rules Changed From 1st January: 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, बैंक लॉकर से लेकर बीमा पॉलिसीज समेत कई चीजों पर असर

बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.

क्या होता है MCLR?
गौरतलब है कि एमसीएलआर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे.

ये भी पढ़ें –  Personal Loan: कैसे कम करें पर्सनल लोन की EMI, इसे कब लेना होगा सही, एक्‍सपर्ट से समझें

रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे से 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था. आरबीआई ने मई के बाद लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इस दौरान रेपो रेट 4 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी पर पहुंच चुका है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top