Sultanpuri Baleno Car Accident: नए साल की पहली सुबह का यह मामला है. 1 जनवरी की सुबह तड़के एक कार ने स्कूटी सवार लड़की की टक्कर मारी और फिर उसे चार किमी तक घसीटते हुए ले गए. घटना में युवती की मौत हो गई औऱ उसकी लाश नग्न अवस्था में मिली. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली. दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri Accident) इलाके में स्कूटी सवार 20 वर्षीय लड़की को टक्कर मारने के बाद कंझावला तक 4 किमी घसीटने के मामले में दिल्ली पुलिस का ताजा बयान आया है. लड़की की मां के दुष्कर्म (Rape Allegations) के आरोपों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के डीसीपी हिरेंद्र सिंह ने स्टेटमेंट दी है.
ये भी पढ़ें – Train Derailed: राजस्थान के पाली में ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे-3 पलटे, कई घायल
दिल्ली पुलिस के डीसीपी हिरेंद्र सिंह ने कहा कि लड़की के साथ गलत काम की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. मेडिकल बोर्ड गठन करने के लिए चिट्ठी लिखी है और इसमें 3 डॉक्टरों की टीम रहेगी. उन्होंने बताया कि दीपक खन्ना नाम का शख्स गाड़ी चला रहा था. इसके साथ चार लोग और बैठे हुए थे. सेक्शन 279 के साथ मामले में 304 आईपीसी जोड़ी गई है. साथ ही 4 लोग बैठे थे, उनके खिलाफ भी 304 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा औऱ पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी. मामले में साइंटिफिक एग्जामिनेशन और फॉरेंसिक एग्जामिनेशन में यह बात सामने आएगी कि लड़की की पोजीशन क्या रही होगी और चोट कैसे आई थी.
पार्ट टाइम नौकरी करती थी युवती
जांच में सामने आया है कि युवती किसी फंक्शन में पार्ट टाइम जॉब करती थी. हादसे वाले दिन भी जॉब से लौट रही थी. डीसीपी ने बताया कि एक्यूज्ड और विक्टिम एक दूसरे को जानते थे, ऐसी बात अभी तक सामने नहीं आई है. साथ ही ल़ड़की को फॉलो करने की की बात अब तक जांच में सामने नहीं आई है. फिलहाल, जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें – Bandra-Jodhpur Express accident: घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान, 4 ट्रेनें की रद्द, पढ़ें अपडेट
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नए साल की पहली सुबह का यह मामला है. 1 जनवरी की सुबह तड़के एक कार ने स्कूटी सवार लड़की की टक्कर मारी और फिर उसे चार किमी तक घसीटते हुए ले गए. घटना में युवती की मौत हो गई औऱ उसकी लाश नग्न अवस्था में मिली. मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक खन्ना पेशे से ड्राइवर है. दूसरा आरोपी अमित, उत्तम नगर में क्रेडिक कार्ड कलेक्शन का काम करता है. कृष्ण कनॉट प्लेस और मिथुन नाम का आरोपी युवक नारायणा में हेयर ड्रेसर है. जबति मनोज मित्तल सुल्तानपुरी में फूड डिलीवरी कंपनी में रिप्रेजेंटेटिव है. आरोप है कि चालक ने शराब पी थी, हालांकि, सभी नशे में थे या नहीं, जांच के लिए खून के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं.