All for Joomla All for Webmasters
टेक

Twitter Outage: ट्विटर की सेवा पड़ी ठप्प, लॉगिन करने में यूजर्स को हो रही परेशानी

Twitter

खबरों की मानें तो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म के वेब संस्करण तक पहुंचने में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में कुछ यूजर्स द्वारा शिकायक की गई. यूजर्स इस समस्या को सुबह 7 बजकर 13 मिनट से झेल रहे हैं.

सोशल मीडिया साइट ट्विटर गुरुवार के दिन ठप्प पड़ गया. इस कारण हजारों यूजर्स को लॉगिन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खबरों की मानें तो माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म के वेब संस्करण तक पहुंचने में यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में कुछ यूजर्स द्वारा शिकायक की गई. यूजर्स इस समस्या को सुबह 7 बजकर 13 मिनट से झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें – QR कोड स्कैन करते ही फटाक से करते हैं पेमेंट? इस बड़ी जालसाजी का हो सकते हैं शिकार

दिख रहा यह मैसेज

यूजर्स जब वेबसाइट का उपयोग कर आईडी-पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर रहे है तो उन्हें एक मैसेज मिल रहा है. जहां लिखा है कुछ गलत हो गया, लेकिन चिंता न करें, यह आपकी गलती नहीं है. आईए फिर से प्रयास करें रिफ्रेस या लॉगआउट करने के विकल्प भी दिखाई दे रहे हैं.

सुबह से हो रही दिक्कत

गुरुवार की सुबह 6.05 बजे डाउनडिटेक्टर ने बताया कि 10 हजार से अधिक लोगों ने प्लैटफॉर्म पर हो रही दिक्कतों की सूचना दी है. डाउनडेटेक्टर के ट्वीट के मुताबिक उपयोगकर्ता द्वारा किए गए रिपोर्ट से पता चला है कि 7.13 बजे से यूजर्स को लॉगइन करने में समस्या हो रही है.

ये भी पढ़ें – बस एक क्लिक में सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, सीनियर्स, जूनियर्स को भेजें Happy New Year का मैसेज

11 दिसंबर को भी ट्विटर हुआ था डाउन

इससे पहले 11 दिसंबर को ट्विटर डाउन हुआ था. इस दौरान कई यूजर्स ने ट्विटर आउटेज की जानकारी शेयर की थी. यूजर्स ने दावा किया था कि वे अपनी टाइमलाइन को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कुछ अकाउंट्स सस्पेंड भी दिखाई दे रहे थे. वहीं कुछ अन्य यूजर्स का कहना था कि यह आउटेज की समस्या केवल एंड्रॉयड यूजर्स को देखने को मिल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top