दिल्ली के साथ लगता नोएडा काफी विकसित हो चुका है. दिल्ली में रहने वाले लोग अब नोएडा की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में नोएडा अथॉरटी ने कुछ घरों को बिक्री के लिए आवेदन मांगे हैं. जिन्हें नोएडा के सेक्टरों में घर लेना है, उनके लिए इससे अच्छा अवसर शायद और नहीं होगा.
नई दिल्ली. दिल्ली की भीड़-भाड़ से बाहर यदि आप नोएडा में अपना घर खरीदने का सपना रखते हैं तो आपके लिए एक मौका है. नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) कुछ सेक्टर्स में घरों की सेल लेकर आई है. अथॉरिटी पूरे नोएडा में 338 फ्लैट बेच रही है. इनमें एलआईजी (LIG), एचआईजी (HIG), एमआईजी (MIG) और डुप्लेक्स फ्लैट (Duplex flats) शामिल हैं. नोएडा में फ्लैट खरीदने का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट पार्किंग की अलग से जगह और शहर का बढ़ता बुनियादी ढांचा है.
ये भी पढ़ें – UIDAI: क्या आपके पास भी है Aadhaar Card? आ गया बड़ा अपडेट… अब नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा!
आप इन फ्लैटों के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं. ये फ्लैट वे हैं, जिन्हें या तो किसी ने खरीदा नहीं था, या फिर उनके मालिकों ने इन्हें सरेंडर कर दिया था. ये फ्लैट नोएडा सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 71, सेक्टर 73, सेक्टर 82, सेक्टर 93, सेक्टर 99, सेक्टर 118 और सेक्टर 135 में स्थित हैं.
किस फ्लैट की कितनी कीमत, जानिए
एलआईजी फ्लैट 66.82 वर्ग मीटर के हैं. इनकी कीमत 45 लाख रुपये से 76 लाख रुपये के बीच तय की गई है. सेक्टर 99 में 5 MIG फ्लैट हैं. वे 74 और 91 वर्ग मीटर के बीच हैं. इनकी कीमत 66 लाख रुपये से 90 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
ये भी पढ़ें – Aadhar अपडेट कराने की सबसे बड़ी बाधा हुई दूर, बिना डॉक्यूमेंट के भी अब होगा यह काम
सेक्टर-99 में 16 एचआईजी फ्लैट भी बिकाऊ हैं. इन फ्लैटों का क्षेत्रफल 153.57 वर्ग मीटर है. इनकी कीमत एक करोड़ 39 लाख से एक करोड़ 74 लाख रुपये के बीच है. सेक्टर 135 में 3 डुप्लेक्स फ्लैट भी बिक रहे हैं. इनका आकार 180 वर्ग मीटर है. फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ 79 लाख रुपये है. एलआईजी को छोड़कर बाकी सभी फ्लैट ई-नीलामी के जरिए बेचे जाएंगे.