All for Joomla All for Webmasters
खेल

टीम इंडिया नए अंदाज में दिखेगी, कोहली-रोहित सहित 10 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता! इन स्टार्स पर नजर

Ind vs SL 1st T20: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे 10 बड़े खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से नहीं खेल रहे. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है.

नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (IND vs SL) एक बार फिर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. दाेनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास है. पूरी टी20 टीम लगभग बदल गई है. इसे एक तरह से 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के रोडमैप के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि तब तक कई सीनियर खिलाड़ियों की उम्र काफी अधिक हो चुकी होगी. सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो भारतीय टीम का पलड़ा हमेशा श्रीलंका पर भारी रहा है. ऐसे में भारतीय टीम अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें – UIDAI: क्या आपके पास भी है Aadhaar Card? आ गया बड़ा अपडेट… अब नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा!

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज की बात करें, तो 10 बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी अलग-अलग कारणों से टीम में नहीं हैं. ऐसे में युवाओं के पास यहां खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम ने खराब शुरुआत के बाद भी फाइनल तक का सफर तय किया था.

लंका प्रीमियर लीग खेलकर आ रहे
श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली टी20 सीरीज खेलने जा रही है. हालांकि उसके खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं. वे टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग खेलकर यहां पहुंचे हैं. पहले मैच की बात करें, तो ओपनिंग जोड़ी के तौर पर ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. ईशान ने पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. ऋतुराज ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वे अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. ऐसे में उनके पास सीरीज में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.

ये भी पढ़ें – 1 January 2023: टोल टैक्स, क्रेडिट कार्ड और LPG समेत कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

हसारंगा से रहना हाेगा सावधान
टीम इंडिया को श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा से सावधान रहना होगा. 2022 की बात करें, तो वे ओवरऑल टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कुल 73 विकेट झटके हैं. भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड और भी बेहतरीन है. वे 7 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी सिर्फ 6.79 की है. 9 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. दूसरी ओर भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले साल टी20 में 52 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसे में दोनों दिग्गज गेंदबाज एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे.

भारत और श्रीलंका की टी20 टीम इस प्रकार है
टीम इंडिया:
 हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम मावी, ईशान किशन, संजू सैमसन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल.
श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, चमक करुणारत्ने, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश ठीकशाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेललेज.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top