HTTP साइट्स से कुछ भी डाउनलोड किया जाना या हो जाना आपके सिस्टम को रिस्क में डाल सकता है. गूगल क्रोम वैसे काफी सारे प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है जो यूजर्स के बेहद काम आते हैं. यहां हम एक सेटिंग के बारे में बता रहे हैं, जिसे ऑन कर आप अपनी डाउनलोडिंग को सिक्योर कर सकते हैं.
Google Chrome अपने यूजर्स को पहले से ही काफी सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर ऑफर करता है. ऐसा ही एक फीचर गूगल क्रोम के पास है जो यूजर्स को इनसिक्योर डाउनलोडिंग के लिए वॉर्निंग देता है. यानी अगर यूजर्स HTTPS की जगह HTTP वेबसाइट से कुछ डाउनलोड करेंगे तो उन्हें वॉर्निंग मिलेगी. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Chrome के लिए गूगल एक नए सिक्योरिटी ऑप्शन को पेश करने जा रहे है, जिससे इनसिक्योर डाउनलोड्स पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें – Spam Calls से मिलेगी मुक्ति, Google लाया बड़ा अपडेट, जानिए कैसे करेगा काम
गौर करने वाली बात ये भी है कि HTTPS के आने के सालों बाद भी अभी तक काफी वेबसाइट्स अभी तक माइग्रेट नहीं हुई हैं और HTTP को इस्तेमाल करना जारी रखा है. हालांकि, गूगल क्रोम के पास एक फीचर मिलता है. जो HTTP साइट डिटेक्ट करते ही यूजर्स को वॉर्निंग देता है.
क्रोम इस फीचर को Always use secure connections कहता है. इसे ऑप्शन को इनेबल करने पर ये ऑटोमैटिकली नेविगेशन को HTTPS में अपग्रेड कर देता है और बिना सपोर्ट वाली साइट को लोड करने से पहले यूजर्स को वॉर्न करता है. ये भी नोट कर लें कि ये वो नया फीचर नहीं है, जिस पर कंपनी काम कर रही है. वो फीचर अभी भी डेवलपमेंट स्टेज में है.
ये भी पढ़ें – लूट मची है! 32 इंच के रेट में मिल रहा 55 इंच का Thomson स्मार्ट टीवी, टूट पड़े हैं ग्राहक
गूगल के लेटेस्ट वर्जन से ऐसे ऑन करें सिक्योरिटी ऑप्शन: इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को क्रोम ओपन करना होगा. फिर Settings → Privacy & Security → Security में जाना होगा और फिर Always use secure connections के टॉगल को ऑन करना होगा.
ये भी पढ़ें – Instagram: कोई नहीं पढ़ सकेगा आपके चैट्स, बस ऑन कर लें ये फीचर
इस मेथड से होगा ये कि ये आपको सिक्योर वेबसाइट्स से डाउनलोडिंग इनेबल करेगा. ये फीचर साइट को ऑटोमैटिकली HTTPS में ले जाएगा और यूजर्स को उन वेबसाइट्स से डाउनलोडिंग के लिए वॉर्न करेगा जो हार्मफुल हों.