Indian Railways Hydrogen Trains: रेलवे ने बताया कि देश में दिसंबर 2023 से हाइड्रोजन ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगी. इसे पहले 8 हेरिटेज रूट्स पर चलाया जाएगा.
Indian Railways Hydrogen Trains: भारतीय रेलवे देश में हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रेल मिनिस्ट्री ने बताया कि दिसंबर 2023 तक देश में हाइड्रोजन ट्रेन आ जाएगी, जिसे फिलहाल 8 हेरिटेज रूट्स पर चलाया जाएगा. देश में टूरिज्म और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे इन हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन ट्रेन चला रही है. रेलवे ने बताया कि इसे लेकर ट्रेनों के इंजन और डिब्बों में कई सारे बदलाव भी किए जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ये हाइड्रोजन ट्रेनें देश में 1950-60 के दशक की डिजाइन वाली ट्रेनों को बदल देंगी.
ये भी पढ़ें – Indian Economy: वैश्विक चुनौतियों के बावजूद वृद्धि की राह पर अर्थव्यवस्था, आगामी तिमाहियों में होगा और सुधार
क्या है हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर प्लानिंग
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने देश में हाइड्रोजन ट्रेनों को लेकर एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसका नाम “Hydrogen for Heritage” है. इसमें टूरिज्म और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रेलवे हाइड्रोजन ट्रेन को चलाएगी. इसमें देश में हेरिटेज रूट्स पर हाइड्रोजन ट्रेनों को चलाया जाएगा.
इन रूट्स पर चलेंगी हाइड्रोजन ट्रेन
- माथेरान हिल रेलवे
- दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे
- कालका शिमला रेलवे
- कांगड़ा घाटी
- बिलमोरा वघई
- महू पातालपानी
- नीलगिरी माउंटेन रेलवे
- मारवाड़-देवगढ़ मड़रिया
ये भी पढ़ें – Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी इस साल बन सकते हैं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, जानें- कैसे?
रेलवे ने बताया कि हाइड्रोजन ट्रेनों को चलाने के लिए देश में पहले से चल रही ट्रेनों के इंजन और डिब्बों में कई सारे जरूरी बदलाव किया है. डिब्बों में भी Propulsion यूनिट लगाई जाएगी. इसके साथ ही इसमें विस्टाडोम कोच लगाए जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि 2 साल में देश में पूरी तरह से हाइड्रोजन ट्रेन शुरू हो जाएंगी.