भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. इसके बाद उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. DDCA ने ये फैसला लिया है.
Rishabh Pant Shifted To Mumbai: भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल हो गए थे. 30 दिसंबर की सुबह पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. उनके माथे में चोट और लिगामेंट फट गया है. अभी उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन अब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – धोनी के टैलेंट को पहचान दिलाने वाले प्रकाश पोद्दार का निधन, माही की रिपोर्ट में लिखी थी खास बात
पंत को किया जाएगा मुंबई शिफ्ट
ऋषभ पंत को आज ही देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. इसकी जानकारी DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ने दी है. पंत के सिर पर दो कट लगे हैं. उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है. अब DDCA ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है.
30 दिसंबर को हुआ था एक्सीडेंट
ऋषभ पंत 30 दिसंबर को अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. तभी कार डिवाइडर से टकरा गई. वो तो भला हो हरियाणा रोजवेड के बस ड्राइवर और कंडक्टर का, जिन्होंने पंत को कार से निकाल लिया और पुलिस को फोन किया. हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई थी.
BCCI चोट पर रख रहा है नजर
ऋषभ पंत की MRI स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं है. BCCI पंत के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है. वहीं, पूरी देश जल्दी ही पंत के ठीक होने की दुआ कर रहा है. लेकिन लिगामेंट फटने की वजह से पंत 6 से 8 महीने से पहले वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है. इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें – टीम इंडिया नए अंदाज में दिखेगी, कोहली-रोहित सहित 10 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता! इन स्टार्स पर नजर
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं और क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपने दम पर सीरीज जिताई थी. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं.