All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

आ गई सोनी-होंडा की इलेक्ट्रिक कार ‘अफीला,’ CES में दिखीं ये खूबियां

सोनी और होंडा की ये कार लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर के साथ आएगी लेकिन इसमें कुछ कंडीशन भी लागू होंगी. लेवल 3 ऑटोनॉमी का मतलब है कि…

टेक्नॉलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सोनी और ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा दोनों कंपनियां मिलकर काफी समय से इलेक्ट्रेकि कार पर काम कर रही थीं. आपने भी कई बार होंडा-सोनी की इलेक्ट्रिक कार के बारे में सुना होगा. अब इन दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर ने अपनी कार पेश कर दी है. होंडा-सोनी के ज्वाइंट वेंटर ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2023 में एक नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रोटोटाइप ‘अफीला’ (Afeela) को पेश किया है.

ये भी पढ़ें – Car Safety: अब ठिकाने आएगी कार कंपनियों की अक्ल, इस सेफ्टी फीचर को देने के लिए होंगी मजबूर!

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार सोनी-होंडा की नई कार 2026 में सबसे पहले अमेरिका में बेची जाएगी. वर्ष 2025 में इस कार का प्री-ऑर्डर शुरू होने की बात कही जा रही है.

सोनी होंडा मोबिलिटी के CEO यासुहाइड मिजुनो के अनुसार, कार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यमेंटेड रियलिटी (AR) से लैस है. ये सारे फीचर इसे अगले लेवल की कार बनाते हैं.

सोनी और होंडा की ये कार लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर के साथ आएगी लेकिन इसमें कुछ कंडीशन भी लागू होंगी. लेवल 3 ऑटोनॉमी का मतलब है कि कार को ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों में ऑटोनॉमी मोड में चलाया जा सकेगा लेकिन जब सिस्टम ह्यूमन ड्राइवर के लिए संकेत देगा तो फिर इसे ह्यूमन ड्राइवर को ही चलाना होगा.

ये भी पढ़ें – Car Features: इन चार कारों में मिलेंगे ये नए फीचर्स, कीमत बस 11.29 लाख रुपये से शुरू

आपको बता दें कि ये कार फीचर के मामले में अभी मौजूद कारों से काफी आगे है. सोनी-होंडा की ये अफीला करा क्वालकॉम और उसके डिजिटल चेसिस चिप (soc) पर बनी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top