All for Joomla All for Webmasters
वित्त

कमाई का मौका! खुल गई नई स्‍कीम, ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानिए डीटेल

rupee

NFO Alert: बाजार में निवेश के जरिए लंबी अवधि में मॉडरेट रिस्‍क के साथ रेगुलर इनकम के लिए वेल्‍थ क्रिएशन का अच्‍छा मौका है. म्‍यूचुअल फंड हाउस कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) डेट सेगमेंट में एक नई स्‍कीम लेकर आया है.

NFO Alert: बाजार में निवेश के जरिए लंबी अवधि में मॉडरेट रिस्‍क के साथ रेगुलर इनकम के लिए वेल्‍थ क्रिएशन का अच्‍छा मौका है. म्‍यूचुअल फंड हाउस कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड (Kotak Mahindra Mutual Fund) डेट सेगमेंट में एक नई स्‍कीम लेकर आया है. कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड के फिक्‍स्‍ड मैच्‍योरिटी स्‍कीम Kotak FMP Series 305 लॉन्‍च की है. इस NFO का सब्‍सक्रिप्‍शन 5 जनवरी से खुल गया है. यह NFO 11 जनवरी 2023 तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. यह एक क्‍लोज्‍ड एंडेड स्‍कीम है. यानी, इसमें निवेशक मैच्‍योरिटी पर ही पैसा निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें –  7th Pay Commission: नए साल में नई खुशखबरी आएगी! 1 जनवरी को केंद्रीय कर्मचारियों को DA Hike पर मिलेगी गुड न्यूज

₹5,000 का मिनिमम निवेश 

कोटक महिंद्रा म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, इस क्‍लोस एंडेड डेट स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 1200 दिन है. इसमें तुलनात्‍मक रूप से हाई इंटरेस्‍ट रेट रिस्‍क और लो क्रेडिट रिस्‍क है. यूनिट अलॉटमेंट की तारीख से 1200 दिनों के बाद स्‍कीम पूरी तरह रिडीम/बंद कराई जा सकेगी. इस लॉन्‍ग ड्यूरेशन फंड में एकमुश्‍त मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश करना होगा. इसके बाद 10 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है. अलॉटमेंट पर स्‍कीम्‍स की यूनिट बीएसई पर लिस्‍ट होगी. इसका बेंचमार्क NIFTY Medium Duration है. इसमें कोई एक्जिट लोड नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें –  Union Budget 2023-24: भारत का केंद्रीय बजट क्या है, यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है? आसान भाषा में जानें बारीकियां

किसे करना चाहिए निवेश

म्‍यूचुअल फंड हाउस का कहना है कि स्‍कीम की मैच्‍योरिटी पर या उससे पहले मैच्‍योर होने वाले डेट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स वाले पोर्टफोलियो में निवेश जरिए निवेशकों को सीमित ब्याज दर रिस्‍क के साथ रेगुलर इनकम और कैपिटल ग्रोथ मिल सकती है. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि स्‍कीम का निवेश लक्ष्‍य हासिल हो जाएगा. यह स्‍कीम ऐसे निवेशकों के लिए उपयुक्‍त है, जो लॉन्‍ग टर्म निवेश होरिजन में इनकम चाहते हैं. इसके अलावा ऐसे निवेशक जो डेट और मनी मार्केट सिक्‍युरिटीज में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top