Share Market Opening : भारतीय शेयर बाजार ने आज ट्रेडिंग की दमदार शुरुआत की और पिछले सत्र में हुए बड़े नुकसान की भरपाई में लगा हुआ है. आज ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का पॉजिटिव असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर दिख रहा है, जिससे उनका पूरा जोर खरीदारी की ओर दिख रहा. सेंसेक्स आज फिर 61 हजार के आंकड़े को पार कर सकता है.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार सुबह बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की और निवेशकों पर ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का साफ असर दिखा. पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद हुए थे, लेकिन आज निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है और बाजार को बड़ी बढ़त मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें – Stocks to Buy Today: इन 20 शेयरों में आज दिखेगा एक्शन, इंट्राडे के लिए बना लें अपने ट्रेडिंग लिस्ट
सेंसेक्स आज सुबह 191 अंकों की तेजी के साथ 60,848 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 59 अंकों के उछाल के साथ 18,102 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज शुरू से ही खरीदारी पर जोर दिया और बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए रखा. हालांकि, कुछ देर बाद थोड़ी गिरावट जरूर दिखी लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त बरकरार है. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 160 अंकों की तेजी के साथ 60,817 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 57 अंक चढ़कर 18,100 पर टिका हुआ था.
किन शेयरों में आया उछाल
आज के कारोबार में निवेशकों ने ब्रिटानिया के शेयरों पर जमकर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से इस कंपनी के स्टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. ब्रिटानिया में आज सुबह 2.55 फीसदी की तेजी दिखी है. दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस के शेयरों में आज शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बिकवाली हो रही और कंपनी के स्टॉक 6.61 फीसदी नीचे आ गए, जो आज बाजार में टॉप लूजर रही है.
किस सेक्टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो निफ्टी एफएमसीजी में सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी का उछाल दिख रहा है, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट है. आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी 0.11 फीसदी और 0.30 फीसदी की गिरावट दिख रही है. RBL Bank के शेयरों में आज सुबह 2 फीसदी का उछाल दिख रहा है.
ये भी पढ़ें – PPF Account: पीपीएफ अकाउंट में है ये एक कंडीशन! बिना इसके खाता खोलना हो सकता है मुश्किल
एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह तेजी पर खुले और हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज पर आज सुबह 0.31 फीसदी की तेजी दिख रही, जबकि जापान का निक्केई 0.70 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग का शेयर बाजार 2.08 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा तो ताईवान के बाजार में 1.23 फीसदी की तेजी दिख रही है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी 0.71 फीसदी तो चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा.