All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

ये है Samsung का सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर लेने का मन कर जाएगा!

Samsung A04

Samsung Galaxy A14 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. ये वेरिएंट्स 4GB + 64GB और 6GB + 128GB हैं. US में इस फोन की शुरुआती कीमत $200 (लगभग 16,500 रुपये) रखी गई है. वहीं, यूरोप में फोन EUR 229 (लगभग 20,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इसे ब्लैक, सिल्वर, डार्क रेड और लाइट ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच भी दिया गया है.

इस फोन में 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से इस मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में तीन दिन तक चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें बिजनेस स्मार्टफोन: Motorola ला रहा है एक अलग तरह का हैंडसेट, काफी यूनिक होंगे इसके फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है. हालांकि, यहां अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद नहीं है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा मौजूद है.

ये भी पढ़ें– Realme Pad Slim की लॉन्चिंग से पहले खुला राज, इन फीचर्स से लैस होगा डिवाइस, कीमत भी सामने आई

ये बजट 5G स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 13 सॉफ्टवेयर पर चलता है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन को दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi 5 और NFC का सपोर्ट दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top