Emergency Fund: पूरी दुनिया में मंदी का खतरा बढ़ रहा है. रोजगार बाजार का हाल पहले से खराब है. बड़े पैमाने पर नौकरी से लोगों को निकाला जा रहा है. जाहिर है, आर्थिक सुस्ती के कारण इन समस्याओं में और बढ़ोतरी ही होगी. ऐसे में हर किसी के लिए उचित फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है.
ये भी पढ़ें – PPF Account: पीपीएफ अकाउंट में है ये एक कंडीशन! बिना इसके खाता खोलना हो सकता है मुश्किल
खासकर, किसी तरह की विकट परिस्थितियों के लिए आपको खुद को तैयार रखना होगा. इसके लिए इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूरी है. इमरजेंसी फंड अच्छे और बुरे,दोनों तरह की परिस्थितियों के लिए जरूरी है. अगर आप हर महीने 25-30 हजार रुपए कमाते हैं तो आपके लिए भी इमरजेंसी फंड जरूरी है. यहां सवाल उठता है कि आखिर आपके लिए यह फंड कितना बड़ा होना चाहिए?
Source :