All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Macrotech Developers: मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये हुई

Macrotech Developers Booking: मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ‘लोढ़ा’ ब्रांड (Lodha Brand) के तहत संपत्तियां बेचती है. यह देश की प्रमुख रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनियों में से एक है.

ये भी पढ़ें –  PhonePe का ऑफिस इंडिया में हुआ शिफ्ट! कंपनी ने चुकाया करोड़ों रुपये का टैक्स

Macrotech Developers Booking: रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) लिमिटेड की चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बिक्री बुकिंग गिरवी दरों में वृद्धि के बावजूद आवास की बेहतर मांग से 16 प्रतिशत बढ़कर 3,035 करोड़ रुपये हो गई.

कंपनी ‘लोढ़ा’ ब्रांड (Lodha Brand) के तहत संपत्तियां बेचती है. यह देश की प्रमुख रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनियों में से एक है.

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, ‘कंपनी की यह सर्वश्रेष्ठ बिक्री बुकिंग तिमाही रही. इस दौरान इसने सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,035 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग प्राप्त की.’

ये भी पढ़ें –  Today Gold Price : रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेगा सोना! बस 900 रुपये दूर, आज कितना बढ़ा दाम और क्‍या है ताजा रेट

मैक्रोटेक डेवलपर्स की आलोच्य अवधि में बिक्री बुकिंग 62 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,039 करोड़ रुपये हो गयी. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 5,568 करोड़ रुपये था.

कंपनी की चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (जनवरी-सितंबर) में कुल बिक्री बुकिंग पिछले पूरे वित्त वर्ष के 9,024 करोड़ रुपये के आंकड़े को पहले ही पार कर चुकी है.

कंपनी ने कहा, ‘​​‘हम पूरे साल के 11,500 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य को पार करने की राह पर हैं.’’

बिक्री की तुलना में ग्राहकों से पूंजी संग्रह दिसंबर तिमाही में 26 प्रतिशत बढ़कर 2,682 करोड़ रुपये हो गया.

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, ‘गिरवी दरों में बढ़ोतरी के बावजूद, हमने सभी क्षेत्रों के साथ-साथ विभिन्न शहरों (मुंबई और पुणे) में मजबूत मांग देखी है. यह हमारे विश्वास का प्रमाण है कि भारत में आवास की मांग लंबे समय के लिए है.’

ये भी पढ़ें – RBI KYC Guidelines: क्या वीडियो आईडेंटिफिकेशन से पूरा हो जाएगा फ्रेश KYC प्रोसेस? आरबीआई ने दिया नया अपडेट

मैक्रोटेक डेवलपर्स का मालिक कौन है?

लोढ़ा या मैक्रोटेक डेवलपर्स (पहले लोढ़ा डेवलपर्स के रूप में जाना जाता था) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है. इसकी स्थापना 1980 में मंगल प्रभात लोढ़ा ने की थी. इसने मुंबई, ठाणे, हैदराबाद, पुणे और लंदन में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का विकास किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top