All for Joomla All for Webmasters
समाचार

50 हजार का इनामी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी बेटे संग दिल्ली से गिरफ्तार, 9 महीने से चल रहा था फरार

Meerut News: 31 मार्च 2021 को पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल्पाइन मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था. खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने करोड़ों का मीट फैक्ट्री में से बरामद किया था. जिसके बाद से याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में 10 लोग उसी समय गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि याकूब एंड फैमिली फरार हो गई थी.

ये भी पढ़ें –  Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस ने खोला निधि का कच्चा चिट्ठा, इस संगीन केस में हो चुकी है अरेस्ट

मेरठ. बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अवैध मीट प्लांट संचालन में पिछले करीब 9 महीने से याकूब कुरैशी और उसकी फैमिली फरार थी. जिसके बाद अब 50000 का इनामी याकूब और उसका बेटा इमरान दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है.

31 मार्च 2021 को पुलिस ने याकूब कुरैशी की फैक्ट्री अल्पाइन मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारकर एक बड़े रैकेट का खुलासा किया था. अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से मीट प्लांट संचालन किया जा रहा था. खराब मीट पैक करके विदेश भेजा जा रहा था. पुलिस ने करोड़ों का मीट फैक्ट्री में से बरामद किया था. जिसके बाद से याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में 10 लोग उसी समय गिरफ्तार कर लिए गए थे, जबकि याकूब एंड फैमिली फरार हो गई थी.

ये भी पढ़ें – MCD Mayor Election: एमसीडी मेयर का चुनाव आज, जानें कितने हैं मतदाता और क्या है समीकरण

करोड़ों की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
पुलिस ने इस परिवार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया और करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली. जिसके बाद याकूब कुरैशी पर पहले 25000 और अब 50000 का इनाम घोषित किया गया था. पिछले 9 महीने से याकूब और उसका बेटा इमरान कुरेशी फरार था. पुलिस ने अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत याकूब कुरैशी और उसके परिवार की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली है. जिसके बाद अब दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल पुलिस उसे कस्टडी में रखकर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि एसएसपी मेरठ रोहित सजवान इस मामले में बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top