Mulitbagger Stock Wipro: इस कंपनी ने 10,000 रुपये के निवेश को लगभग 1 अरब रुपये में बदल दिया है. हालांकि, विप्रो के शेयरों में हाल में कुछ गिरावट देखने को मिली है.
नई दिल्ली. आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने अपने निवेशकों पर खूब धन बरसाया है. इसके शेयरों में अगर किसी ने 43 साल पहले केवल 10,000 रुपये का निवेश कर उसे बरकरार रखा है तो आज वह करीब 985 करोड़ रुपये का मालिक होगा. ऐसा तब है जबकि पिछले एक साल में ये शेयर करीब 45 फीसदी लुढ़का है. 2022 में ये शेयर 45.22 फीसदी टूटा है.
ये भी पढ़ें – Free Credit Score Check : WhatsApp पर फ्री में चेक करिए क्रेडिट स्कोर, कुछ क्लिक्स में चल जाता है पता
इसकी मौजूदा कीमत निफ्टी पर 382 रुपये है. शुक्रवार को इसमें करीब 5 रुपये (1.27 फीसदी) की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, केवल विप्रो ही नहीं है जिसे पिछले साल निवेशकों की बेरुखी झेलनी पड़ी है. ऐसा अन्य आईटी स्टॉक्स के साथ भी हुआ है.
बहरहाल, विप्रो ने इससे पहले अपने निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. पिछले 5 साल में ये शेयर 64 फीसदी से अधिक बढ़ा है. इसका 52 हफ्तों का हाई 726 रुपये है. इसका 52 हफ्तों का लो 372.40 रुपये है. फिलहाल ये अपने लो के काफी करीब है. इसके बावजूद एनालिस्ट अभी इससे दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं. खबरों के अनुसार, 40 में से केवल 9 ही एक्सपर्ट इस शेयर में बने रहने की सलाह दे रहे हैं. इसके अलावा 19 एक्सपर्ट इसे बेचने व 12 इसे होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं.
कैसे दिया मुनाफा
1980 में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 10,000 रुपये डाले होते और धैर्य के साथ इसे बनाए रखता तो आद वह लगभग अरबपति हो जाता. आज उस निवेश की वैल्यू 985 करोड़ रुपये को पार गई होती. बता दें कि तब इस शेयर की कीमत केवल 100 रुपये हुआ करती थी. अब यह शेयर 382 रुपये का है. कंपनी ने इस बीच अपने शेयर स्पिलट किए और शेयरधारकों को बोनस शेयर भी दिए. 1980 में जिसने 10,000 रुपये लगाकर इसके 100 शेयर लिए उसके पास आज बिना अतिरिक्त पैसा लगाए 25536000 शेयर हो गए हैं. कंपनी ने 1989, 92, 95, 97, 04, 05, 2010, 17 और 19 में बोनस शेयर दिए. वहीं, 1999 में शेयरों को स्प्लिट किया. इस तरह निवेशकों के पास शेयर की संख्या बहुत बढ़ गई.
ये भी पढ़ें – PhonePe का ऑफिस इंडिया में हुआ शिफ्ट! कंपनी ने चुकाया करोड़ों रुपये का टैक्स
करोड़पतियों का शहर बना गांव
इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र के एक गांव आलमनेर से हुई थी. आज भी यहां बच्चे के पैदा होते ही उसके लिए विप्रो के शेयर खरीद लिए जाते हैं. खबरों के अनुसार, इस गांव में हर परिवार के पास विप्रो के शेयर हैं और ये करोड़पति के शहर के रूप में फेमस हो गया है.