All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Sakat Chauth 2023: सर्वार्थ सिद्धि समेत 3 शुभ योग में सकट चौथ, लाभ-उन्नति मुहूर्त में करें पूजा, जानें भद्रा का काट

ganesh_chaturthi

Sakat Chauth 2023: इस साल 2023 में सकट चौथ व्रत 10 जनवरी दिन मंगलवार को है. सकट चौथ व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग समेत तीन शुभ योग बन रहे हैं. जानते हैं सकट चौथ की पूजा का लाभ-उन्नति मुहूर्त.

Sakat Chauth 2023: इस साल 2023 में सकट चौथ व्रत 10 जनवरी दिन मंगलवार को है. सकट चौथ व्रत के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग समेत तीन शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन भगवान गणेश जी की पूजा विधिपूर्वक करते हैं और व्रत रखा जाता है. इस बार सकट चौथ व्रत पर भद्रा का साया भी है. सकट चौथ हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को होती है, इसलिए इसे माघ की संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं. सकट चौथ में गणेश जी को तिल के लड्डुओं का भोग लगाते हैं, इस कारण से इसे तिल संकटा चौथ भी कहते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं सकट चौथ की पूजा का लाभ-उन्नति मुहूर्त और भद्रा का काट क्या है?

ये भी पढ़ें – PM Kisan: योग्य होने के बाद भी अगर खाते में नहीं आते हैं ₹2000, यहां कर सकते हैं संपर्क

सर्वार्थ सिद्धि योग में सकट चौथ 2023
इस साल सकट चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि योग समेत तीन शुभ योग बने हैं.
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 01 मिनट तक
प्रीति योग: प्रात:काल से सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक
आयुष्मान योग: सुबह 11 बजकर 20 मिनट से पूरे दिन

सकट चौथ 2023 पूजा का लाभ-उन्नति मुहूर्त
सकट चौथ के दिन भद्रा का साया है. भद्रा सुबह 07 बजकर 15 मिनट से दोपहर 12 बजकर 09 तक है. भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं करते हैं, लेकिन पूजा पाठ करते हैं, यह ​वर्जित नहीं है. वैसे भी भगवान गणेश जी सभी विघ्न बाधाओं को दूर करके शुभता प्रदान करने वाले देव हैं.

इस दिन आप चाहें तो सर्वार्थ सिद्धि योग में सकट चौथ की पूजा कर सकते हैं. यह योग सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करता है. इस दिन सुबह 11:10 बजे से लेकर दोपहर 12:29 बजे तक लाभ-उन्नति मुहूर्त है. इसमें आप गणपति बप्पा की पूजा करते हैं तो उनके आशीर्वाद से आपको लाभ प्राप्त होगा और जीवन में उन्नति होगी.

ये भी पढ़ें – खुशखबरी! फ्री राशन के बाद अब लोगों को मुफ्त में DTH देगी सरकार, जानें किसे मिलेगा फायदा

सकट चौथ 2023 शुभ समय
सकट चौथ तिथि का प्रारंभ: 10 जनवरी, दोपहर 12 बजकर 09 मिनट से
सकट चौथ तिथि का समापन: 11 जनवरी, दोपहर 02 बजकर 31 मिनट पर
चंद्रमा का उदय: रात 08 बजकर 41 मिनट पर

सकट चौथ व्रत में रात्रि के समय चंद्रमा की पूजा करते हैं, तभी आपका व्रत पूर्ण माना जाता है. इस वजह से व्रत रखने वालों को चंद्रोदय की प्रतीक्षा रहती है.

सकट चौथ पर क्या करें और क्या न करें
1. सकट चौथ व्रत के दिन आप पूजा के समय सकट चौथ व्रत कथा का पाठ या श्रवण जरूर करें. ऐसा करने से आपको व्रत का पूर्ण फल मिलेगा.

2. सकट चौथ पर आप गणेश जी को काले तिल और गुड़ से बने लड्डुओं का भोग लगाएं. गणेश जी प्रसन्न होकर आपकी मनोरथ पूरी करेंगे और संतान की रक्षा करेंगे.

3. गणेश जी को पूजा में गलती से भी तुलसी के पत्ते अर्पित न करें, वरना आप उनके गुस्से के भागी बनेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top