All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Blue Chips M-Cap: Infosys और TCS ने 5 दिनों में डुबो दिए 42000 करोड़, टॉप 10 में से 8 शेयरों ने कराया नुकसान

Stock Market News: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 940.37 अंकों या 1.55 फीसदी की गिरावट रही.

Sensex 30 Top Valuation Stocks: शेयर बाजार में बीते कारोबारी हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. इस दौरान हैवीवेट शेयरों में भी कमजेारी आई है. सेंसेक्‍स 30 के टॉप 10 कंपनियों में से 8 के शेयरों ने निवेशकों का नुकसान कराया है. सबसे ज्‍यादा गिरावट आईटी हैवीवेट शेयरों में देखने को मिली है. इन 8 टॉप शेयरों में निवेशकों की दौलत कंबाइंड रूप से करीब 1,06,991.42 करोड़ रुपये घट गई है. बता दें कि बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 940.37 अंकों या 1.55 फीसदी की गिरावट रही.

ये भी पढ़ें – Personal Loan: अब 5 लाख तक का लोन लेना हुआ आसान, टेन्योर से पहले चुकाने पर नही देना होगा अतिरिक्त चार्ज

इंफोसिस और टीसीएस ने कराया ज्‍यादा घाटा

बीते सप्ताह सबसे अधिक नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों इंफोसिस (Infosys) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने कराया. समीक्षाधीन सप्ताह में इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 25,185.37 करोड़ रुपये घटकर 6,09,687.79 करोड़ रुपये रह गया. सबसे अधिक नुकसान इंफोसिस को ही हुआ. वहीं आईटी दिग्‍गज टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,289.02 करोड़ रुपये घटकर 11,75,287.30 करोड़ रुपये रह गया.

HUL, LIC में रही बढ़त

टॉप 10 में से सिर्फ 2 कंपनियों के शेयरों में ही बढ़त रही है. इनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर और जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शामिल हैं. एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,105.09 करोड़ रुपये के उछाल से 4,47,114.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,053.05 करोड़ रुपये चढ़कर 6,05,489.67 करोड़ रुपये रहा.

इन शेयरों ने भी कराया नुकसान

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18,375.41 करोड़ रुपये के नुकसान से 8,89,130 करोड़ रुपये पर आ गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,447.69 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,07,140.65 करोड़ रुपये रह गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,245.01 करोड़ रुपये घटकर 5,36,012.18 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी (HDFC) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,419.45 करोड़ रुपये घटकर 4,74,018.02 करोड़ रुपये रह गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 7,408.2 करोड़ रुपये टूटकर 17,16,571.25 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल (Airtel) के मार्केट कैप में 5,621.27 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,43,356.45 करोड़ रुपये रह गया.

ये भी पढ़ें – अर्थशास्त्रियों ने फरवरी में पेश होने वाले बजट से जताई ये उम्मीद, रहन-सहन की लागत बढ़ने के साथ बजट में मानक कटौती, छूट सीमा बढ़ाने की जरूरत

RIL टॉप कंपनी

इस रुख के उलट टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top