All for Joomla All for Webmasters
टेक

विश्वभर में नौकरियों से निकाले गए लोग इस प्लेटफॉर्म पर बिता रहे हैं समय, काम जानकर आप भी करेंगे तारीफ

Linked

अमेजन, सेल्सफोर्स, मेटा, ट्विटर, उबर और अन्य तकनीकी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है और साथ ही नई भर्तियों पर पूरी तरह रोक लगा दी है. फॉर्च्यून ने रविवार को बताया कि…

बीते कुछ महीनों में मंदी और मंदी की आशंका के चलते कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. IT सेक्टर की कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाला. आपके भी मन में आता होता होगा कि जब लोग निकाले जा रहे हैं तो नई जगह तो नौकरी मिलने का सवाल ही नहीं क्योंकि सभी निकाल रहे हैं, तो नौकरी से निकाले गए लोग करते क्या होंगे.. तो हम आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में सामने आया है कि नौकरियों से निकाले गए काफी सारे लोग इस समय अपना टाइम माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाली लिंक्डइन पर बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  Realme 10 की भारत में धमाकेदार लॉन्चिंग, महज 12,999 में मिलेगा धांसू कैमरा और दमदार प्रोसेसर

ऐसे लोगों के लिए लिंक्डइन इस समय पसंदीदा प्लेटफॉर्म बना हुआ है. दरअसल छंटनी के दौर में नौकरियों से निकाले गए कई लोग दूसरों की मदद करने के लिए ग्रुप बनाए हैं. इनमें से अलग-अलग ग्रुप अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. यहां तक कि कई लोग बाकी लोगों को नई नौकरियों के लिए कनेक्शन के साथ सहायता प्रदान कर रहे हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है, “उदाहरण के लिए फेसबुक-पैरेंट मेटा में नवंबर की छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों के एक लिंक्डइन ग्रुप में अब 200 से अधिक सदस्य हैं.”

यहां तक कि कई कंपनियों के बड़े लेवल के कर्मचारियों जो कि लोगों को नौकरी देने की हैसियत में भी हैं उन्होंने भी कई तरह की सलाह लिंक्डइन पर मांगी है.

लिंक्डइन जॉब हंट्स से भरा हुआ है. यह नौकरी से निकाले गए दोस्तों और सहकर्मियों के लिए सपोर्ट प्रदान करता है और कैरियर की बाधाओं से निपटने के लिए सलाह देता है क्योंकि कई कंपनियां अनिश्चित मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के माध्यम से नेविगेट करने के लिए अपने कर्मचारियों को निकाल रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया, “ट्विटर कर्मचारियों के एक ग्रुप ने अन्य फर्मो के लिए भर्ती करने वालों के साथ-साथ कंपनी से हटाए गए कर्मचारियों की एक स्प्रेडशीट बनाई और साइन-अप की सुविधा के लिए लिंक्डइन का उपयोग किया.”

ये भी पढ़ें- Reliance Jio लाया 61 रुपये का जबर्दस्त 5G प्लान, डेटा की टेंशन हुई खत्म

मार्केट रिसर्च फर्म सेंसर टॉवर के अनुसार, लिंक्डइन ऐप को 2022 में वैश्विक स्तर पर 2021 से 10 प्रतिशत अधिक गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर अनुमानित 58.4 मिलियन बार डाउनलोड किया गया था.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, लिंक्डइन पर ‘ओपन टू वर्क’ के बारे में पोस्ट पिछले साल की समान अवधि की तुलना में नवंबर में 22 प्रतिशत ऊपर थे. इससे लिंक्डइन को भी मुनाफा हुआ है. माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने सितंबर तिमाही में साल-दर-साल राजस्व में 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने अर्निग कॉल में कहा कि लिंक्डइन अपने 875 मिलियन सदस्यों के बीच ‘रिकॉर्ड जुड़ाव’ देख रहा है.

अमेजन, सेल्सफोर्स, मेटा, ट्विटर, उबर और अन्य तकनीकी कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है और साथ ही नई भर्तियों पर पूरी तरह रोक लगा दी है. फॉर्च्यून ने रविवार को बताया कि वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स इस सप्ताह से लगभग 4,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है.

रिपोर्ट में कहा गया है, “बड़े पुनर्गठन के कुछ महीने बाद ही गोल्डमैन सैक्स द्वारा इस सप्ताह हजारों कर्मचारियों की छंटनी की उम्मीद है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top