Droneacharya Aerial Innovations IPO : मंगलवार को शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा. आज 2.30 बजे शेयर 220.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
नई दिल्ली. द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन (Droneacharya Aerial Innovations) आईपीओ मल्टीबैगर आईपीओ में से एक है. ये आईपीओ लिस्टिंग के बाद से ही अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहा है. बता दें कि द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस आईपीओ 23 दिसंबर, 2022 को 54 रुपये इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ था. उसके बाद से अब तक इसमें 307 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा. आज 2.30 बजे पर शेयर 220.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें – IDBI Bank: अब बिक जाएगा ये सरकारी बैंक, सरकार ने बता दिया अपना प्लान!
बता दें कि बॉलीवुड स्टार आमिर खान और रणबीर कपूर ने भी ड्रोनआचार्य का शेयर (Dronacharya Share) में पैसा लगाया था. लिस्टिंग के बाद से लगातार इस स्टॉक में अपर सर्किट लग रहा है. ड्रोनआचार्य का शेयर दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के पार्टफोलियो (Shankar Sharma Portfolio) में भी शामिल हैं.
आखिरी दिन हुआ 243.70 गुना सब्सक्राइब
बीएसई के अनुसार, द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन के IPO को आखिरी दिन 243.70 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 33.97 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 330 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व हिस्से को 287 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
ये भी पढ़ें – Budget 2023: औद्योगिक विकास पर रहेगा बजट का फोकस, क्या हैं उद्योग जगत की उम्मीदें
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन शेयर प्राइज हिस्ट्री
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. 13 से 15 दिसंबर, 2022 तक आईपीओ आवेदन के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने 52 से 54 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था और रिटेल निवेशकों के लिए 2000 शेयर्स का एक लॉट 1.08 लाख रुपये का रखा गया था.
क्या करती है कंपनी?
द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशन ने मार्च 2022 से लेकर अब तक 180 से अधिक ड्रोन पायलट्स को ट्रेनिंग दी है. ये देश की उन पहली प्राइवेट कंपनियों में शामिल है, जिसे DGCA से रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (RPTO) का लाइसेंस मिला. कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. कंपनी को 72.06 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. कंपनी अब स्वदेशी ड्रोन बनाना चाहती है.