Cabinet Decision on BHIM and Rupay card: केंद्रीय कैबिनेट की हर बुधवार को होने वाली बैठक में आज ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव स्कीम को मंजूरी दे दी गई. इस योजना पर केंद्र सरकार 2600 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
नई दिल्ली. देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की हुई बैठक में 2600 करोड़ रुपये की स्कीम को मंजूरी दे दी. इसके तहत BHIM UPI और RuPay debit cards से होने वाली कम कीमत की ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को वित्तीय इन्सेंटिव (financial incentive) दिया जाएगा. ये इन्सेंटिव बैंक द्वारा दिया जाएगा. इसे आप कैशबैक जैसा समझ सकते हैं. योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और यूपीआई का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- BoB MCLR Rate Hike: बैंक ऑफ बड़ौदा ने एमसीएलआर में की 35 Bps की बढ़ोतरी की घोषणा, यहां चेक करें नए रेट्स
एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम-यूपीआई के जरिये व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी. इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी. योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल UPI Lite और UPI 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
किस खर्च पर कितना इन्सेंटिव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि Rupay card के जरिए डिजिटल पेमेंट पर 0.4 फीसदी का इन्सेंटिव दिया जाएगा. वहीं, BHIM UPI के जरिए 2000 रुपये से कम के लेनदेन पर 0.25 फीसदी इन्सेंटिव मिलेगा. इसके अलावा अगर आप भीम यूपीआई से इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, ज्वैलरी और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स जैसे उत्पाद व सेवाएं खरीदते हैं तो आपको 0.15 फीसदी का इन्सेंटिव मिलेगा.
ये भी पढ़ें- विश्व बैंक का अनुमान, अगले वित्त वर्ष में 6.6 प्रतिशत की धीमी रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
यूपीआई पेमेंट में उछाल
भूपेंद्र यादव ने बताया कि यूपीआई के जरिए होने वाली ट्रांजेक्शन दिसबंर में करीब 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई थी. इस महीने यूपीआई के जरिए 730 करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन हुईं. यह देश की जीडीपी का 54 फीसदी के करीब है. नवंबर में कुल ट्रांजेक्शन की वैल्यू 11.9 लाख करोड़ रुपये थी. साल 2022 में यूपीआई के जरिए 7404 करोड़ ट्रांजेक्शन और हुई जिसमें 125 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ. उन्होंने कहा कि इसे और बढ़ाने के लिए 2600 करोड़ के इन्सेंटिव का ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले 2021 में भी इन भीम यूपीआई और रुपे क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव का ऐलान हुआ था.