PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पति या पत्नी को एक साथ 2000 रुपए की किस्त का फायदा मिलता है? यहां जानिए कि नियम क्या कहते हैं और इसकी योग्यता क्या है.
PM Kisan: देश की केंद्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत हुई थी. 2014 में पीएम मोदी ने किसानों की आय को दोगुना करना का वादा किया था, जिसके बाद इस स्कीम को साल 2019 में लॉन्च किया गया था. पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 13वीं किस्त का इंतजार हो रहा है, हालांकि अभी तक सरकार की ओर से भी कोई आधिकारिक डेट नहीं दी गई है. अगर आप भी इस देश के किसान हैं और सरकार की ओर स्कीम के तहत लागू शर्तों को पूरा करते हैं तो आप भी इस स्कीम की 13वीं किस्त (13th Installments) का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन क्या पति-पत्नी एक साथ इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, आइए जानते हैं कि नियम क्या कहते हैं?
पति-पत्नी एक साथ उठा सकते हैं फायदा?
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर साल 6000 रुपए की आर्थिक मदद मिलती है और ये मदद 2000 रुपए की 3 समान किस्तों में मिलती है. ये किस्त हर 4 महीने में दी जाती है. लेकिन पति-पत्नी एक साथ इस स्कीम का फायदा उठा नहीं सकते.
कृषि योग्य जमीन जिसके पास है, चाहे वो पति के नाम हो या पत्नी के, वही किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. नियमों के मुताबिक, पति-पत्नी एक साथ एक ही जमीन पर इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हो रहा Big Saving Days 2023, स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज से लेकर गीजर और बर्तनों तक पर मिल रही भारी छूट
किन किसानों को नहीं मिलता स्कीम का फायदा
- किसान परिवार का कोई सदस्य टैक्स जमा करता है तो उसे इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
- जिनके पास कृषि योग्य जमीन नहीं है, उन्हें इस स्कीम से बाहर रखा गया है
- अगर कृषि योग्य जमीन है लेकिन वो दादा, पिता के नाम से है या परिवार के दूसरे सदस्य के नाम से है तो स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा
- अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा
- रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर हैं
- किसी किसान को सालाना 10000 रुपए पेंशन मिलती है तो वो इस स्कीम से बाहर हैं
किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे.