Panipat Cylinder Blast: हरियाणा के पानीपत के तहसील कैंप क्षेत्र में बुधवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह खाना बन रहा था. बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर में आग लगने से विस्फोट हुआ. सबकुछ इतना जल्द हुआ कि घर के लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. सभी मृतक किराए पर रहते थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा है और लोग सकते में हैं.
ये भी पढ़ें – हरियाणाः कुरुक्षेत्र में केक बनाने के बहाने घर में घुसे लुटेरे, जानी-मानी डॉक्टर वनीता अरोड़ा की हत्या
Haryana Cylindcer Blast. हरियाणा के पानीपत के तहसील कैंप क्षेत्र में बुधवार सुबह एक घर में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह खाना बन रहा था. बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर में आग लगने से विस्फोट हुआ. सबकुछ इतना जल्द हुआ कि घर के लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. सभी मृतक किराए पर रहते थे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा है और लोग सकते में हैं.
ये भी पढ़ें – खाप ने हरियाणा सरकार को दी चेतावनी- संदीप सिंह के खिलाफ करो सख्त कार्रवाई, नहीं तो होगा प्रदर्शन
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है की सिलेंडर में आग कैसे लगी. पुलिस पूरे मामले में तफ्तीश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक सब कुछ अचानक से हुआ जिसकी वजह से परिवार के लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. पुलिस मामले की हर एंगल से तफ्तीश में जुटी है.