All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Standard Chartered Rewards Credit Card: मिलेगा मंथली बोनस रिवॉर्ड, अप्लाई करने से पहले जान लें फीचर्स

Standard Chartered Rewards Credit Card: इस कार्ड के जरिए 20 हजार रुपये से ज्यादा के मंथली खर्च पर 4X एडिशनल रिवॉर्ड कमा सकते हैं. हालांकि एडिशनल रिवॉर्ड के रूप में हर महीने आप अधिकतम 2000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमा सकते हैं.

नई दिल्ली. अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल के जरिए मंथली बोनस रिवॉर्ड पाना चाहते हैं तो आपके लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड (Standard Chartered Rewards Credit Card) एक बेहतर कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड को हाल ही में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने पेश किया है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ेंVoice Of Global South Summit: ‘वैश्विक कर्ज से जुड़ी असुरक्षा की स्थिति प्रणालीगत कर्ज संकट का खतरा पैदा कर रही है’

>> इस क्रेडिट कार्ड के जरिए सरकारी, इंश्योरेंस और फ्यूल कैटेगरी छोड़कर कार्डधारक प्रत्येक 150 रुपये के खर्च के लिए 4 रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमा सकते हैं.
>> 20 हजार रुपये से ज्यादा के मंथली खर्च पर 4X एडिशनल रिवॉर्ड कमा सकते हैं. हालांकि एडिशनल रिवॉर्ड के रूप में हर महीने आप अधिकतम 2000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स कमा सकते हैं.
>> हालांकि सरकारी और इंश्योरेंस कैटेगरी में 1 रिवॉर्ड मिलेगा.
>> पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा.
>> इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि हर तिमाही आप एक बार ही कॉम्प्लिमेंटरी डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंEPFO Alert: EPFO की ये सर्विस हुई ठप, PF खाताधरकों को हो रही दिक्कत, जानें कब से होगी शुरू

कार्ड के लिए एलिजिबिलिटी
>> 18 से 65 साल तक के व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.
>> स्टेबल मंथली इनकम वाले व्यक्ति इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है.

कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की ज्वाइनिंग फीस जीरो है.
>> हालांकि एक साल में 3 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करने पर एनुअल फीस रिवर्स कर दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top