SBI e-Bank Guarantee: बैंक गारंटी उन लोगों के बहुत काम आती है, जो किसी वित्तीय संस्थान से लोन लेते हैं. बैंक गारंटी बैंक का वादा है कि वह कॉन्ट्रैक्ट के दायित्वों के पूरा नहीं होने पर देनदार की देनदारियों को पूरा करेगा.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अब इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी (Electronic Bank Guarantee) जारी करेगा. एसबीआई नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड (NeSL) के साथ साझेदारी कर ई-बैंक गारंटी जारी करेगा. इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी नेशनल ई-गवर्नेंस सर्विस लिमिटेड के पोर्टल पर जारी की जाएगी. इसके जरिए वह ग्राहकों को त्वरित और पेपरलेस सेवाएं मुहैया कराएगा. इससे बैंक गारंटी में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– Govt Gratuity Rule: 5 साल से कम की नौकरी पर भी मिलती है ग्रेच्युटी, जानें आपको कितना मिलेगा?
भारत में इलेक्ट्रोनिक बैंक गारंटी जारी करने की शुरुआत एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने की थी. एचडीएफसी बैंक ने 4 सितंबर को ही यह सेवा शुरू कर दी थी. इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी, बैंक द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी कर दी जाने वाली गारंटी का ही इलेक्ट्रोनिक रूप है. यह इलेक्ट्रॉनिक रूप में होती है और इसमें किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होती है. इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी में पुनः सत्यापन के लिए मैनुअल सिग्नेचर और रिकॉर्ड के लिए अन्य कागजातों के रखरखाव की जरूरत नहीं होती है. इससे बैंक गारंटी की पूरी प्रोसेस आसान हो जाती है.
एसबीआई द्वार ई-बैंक गारंटी से शुरू करने से ग्राहक और अन्य लाभार्थी बिना कोई अतिरिक्त दस्तावेज के एनईएसएल पोर्टल का उपयोग करके तुरंत ई-बैंक गारंटी प्राप्त कर सकेंगे. एसबीआई का कहना है कि ई-बैंक गारंटी शुरू होने से बैंक गारंटी में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा.
क्या है बैंक गारंटी?
बैंक गारंटी बैंक का वादा है कि वह कॉन्ट्रैक्ट के दायित्वों के पूरा नहीं होने पर देनदार की देनदारियों को पूरा करेगा. बैंक गारंटी से बैंक यह सुनिश्चित करता है कि कर्ज लेने वाले की देनदारियों को पूरा किया जाएगा. अगर देनदार किसी लोन को चुकाने में विफल रहता है तो बैंक उसकी पूर्ति करेगा. बैंक गारंटी का फायदा यह होता है कि इससे देनदार को व्यवसाय या अन्य कामों के लिए लोन लेने में आसानी होती है.
ये भी पढ़ें– झटका: आज से इस बैंक का Loan महंगा….MCLR में 0.35 फीसदी इजाफा, इतनी बढ़ेगी ईएमआई
ई-बैंक गारंटी से क्या होगा फायदा?
इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी पेपर आधारित गारंटी का बेहतर विकल्प है. इलेक्ट्रॉनिक गारंटी को आसानी से प्रोसेस, वेरिफाइड और डिलीवर किया जा सकता है. पेपर आधारित बैंक गारंटी जारी करने में सामान्यतः 3 से 5 दिन लग जाते हैं. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी में इस पूरी प्रक्रिया में बस कुछ ही घंटे लगेंगे. इस पहल से सभी प्रकार के बैंक गारंटी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे, जिसे हम कभी भी देख सकते है, साथ ही किसी प्रकार की धोखाधड़ी से भी बचा जा सकता है.