All for Joomla All for Webmasters
धर्म

सूखी तुलसी: सूख जाए तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!

Dried Basil in Hindi: तुलसी का पौधा बहुत शुभ होता है. सूखने के बाद भी इस पौधे का विसर्जन पूरे सम्‍मान और नियमों के अनुसार करना चाहिए. वरना मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु की नाराजगी आपको कंगाल और दुखी कर सकती है.

Sukhi Tulsi ka kya karen: अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा होता है. लेकिन तुलसी का पौधा घर में रखने के नियम और तुलसी का पौधा सूख जाने पर क्‍या करना चाहिए, इस बारे में सही जानकारी कम ही लोगों को होती है. जबकि बेहद पवित्र और पूजनीय माने गए तुलसी के पौधे को रखने और उसके सूखने पर हटाने के काम को नियमानुसार करना जरूरी है. वरना मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु नाराज हो सकते हैं. इससे जीवन में गरीबी, दुख और समस्‍याओं से घिर जाता है. 

ये भी पढ़ेंKale Til ke Upay: काले तिल का ये टोटका दूर करेगा पैसों की सारी समस्‍याएं, धन से भर जाएगा घर

सूखी तुलसी का क्‍या करें? 

तुलसी को जल चढ़ाने और रोज पूजा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं. वहीं तुलसी के पौधे का सूखना भी कई तरह के संकेत देता है. जैसे अचानक हरी-भरी तुलसी सूख जाए तो ये किसी तरह का संकट आने या धन हानि का अंदेशा होता है. ऐसे में सतर्क हो जाएं. हालांकि कई बार मौसम आदि के प्रभाव के कारण भी पौधा सूख जाए. ऐसे में किसी भी कारण से तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे ऐसे ही न रहने दें. बल्कि धर्म-शास्‍त्रों में बताए गए नियमों का पालन करते हुए तुरंत हटा दें. वरना सूखा हुआ तुलसी का पौधा कई तरह की मुसीबतें ला सकता है. घर में तुलसी का सूखा पौधा होना अशुभ होता है. 
 
– तुलसी के सूखे पौधे को सम्‍मान से हटाएं. स्‍नान करने के बाद ही इसे स्‍पर्श करें. गमले से तुलसी के पौधे को जड़ सहित निकालें और इसे किसी पवित्र नदी, तालाब या पवित्र जलाशय में विसर्जित कर दें. लेकिन रविवार या एकादशी के दिन यह काम न करें. रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को नहीं छूना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंGuru Pradosh Vrat 2023: कब है गुरु प्रदोष व्रत? पूजा समय पर बना है अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त, शत्रु होंगे परास्त

– पुराने पौधे की जगह नया पौधा लगाएं. तुलसी का नया पौधा लगाने के लिए गुरुवार का दिन सबसे ज्‍यादा शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान विष्‍णु की असीम कृपा मिलती है. इसके अलावा शुक्रवार के दिन भी तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है. 

– तुलसी के गमले की मिट्टी भी शुभ होती है. ऐसे में जब तक तुलसी का नया पौधा ना लगा पाएं, तब तक तुलसी के गमले की पूजा भी कर सकते हैं. यदि गमले की मिट्टी बदल रहे हों तो उस मिट्टी को भी सम्‍मान के साथ कहीं डालें. इसे गंदगी में डालने की गलती न करें. 

– घर पर लगाने के लिए रामा तुलसी सबसे ज्‍यादा शुभ मानी गई है. बेहतर होगा कि रामा तुलसी ही लगाएं. साथ ही तुलसी के पौधे को उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में रखें. इस पौधे को दक्षिण दिशा में न लगाएं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top