Fixed Deposit पर पाएं 8 से 8.50% तक ब्याज, इस बैंक ने निकाला ऑफर, जानें मैच्योरिटी पीरियड
नई दिल्ली. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 12/01/2023 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 10 सालों में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है जो आम जनता के लिए 4.00% से 5.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50% से 5.75% तक है.
ये भी पढ़ें– झटका: आज से इस बैंक का Loan महंगा….MCLR में 0.35 फीसदी इजाफा, इतनी बढ़ेगी ईएमआई
बैंक अब 999 दिनों (2 वर्ष 8 महीने और 25 दिन) की जमा अवधि पर आम जनता के लिए अधिकतम 8.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.50% का रिटर्न दे रहा है.
जानें सभी मैच्योरिटी पीरियड के लिए ब्याज दरें
बैंक अब 7 से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.00% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) भी अगले 15 से 59 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.50% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 60 दिनों से 90 दिनों की जमा अवधि पर अब 5.00% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 91 दिनों से 182 दिनों की जमा अवधि पर 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा.
183 दिन और 1 वर्ष के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर 5.50% की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 1 वर्ष और 1 दिन और 2 वर्ष से कम की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 7.50% की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक अब 2 साल से 998 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 7.75% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) वर्तमान में 999 दिनों (2 साल 8 महीने और 25 दिन) में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 8.00% की अधिकतम ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें– Bank Strike: देशभर में 2 दिन रहेगी बैंक हड़ताल, ATM समेत ये सभी सेवाएं होंगी प्रभावित, करोड़ों ग्राहकों पर होगा असर
1000 दिनों से लेकर 3 साल से कम में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर वर्तमान में 7.75% है, जबकि 3 साल से 5 साल से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 5.75% है. पांच से दस साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 5.25% की दर से ब्याज मिलेगा. सभी जमा अवधियों में, वरिष्ठ नागरिकों को नियमित दरों के अलावा 50 बीपीएस की अतिरिक्त दर मिलती रहेगी.