All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोने ने रुलाया! पहली बार ₹56,300 के पार निकला भाव, 10gm गोल्ड का ये है रेट

gold

Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोना 56,200 के पार बिक रहा है. वहीं, वायदा बाजार में इसकी कीमत 56,300 के ऊपर पहुंच गई है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 466 रुपये या 0.83% की बड़ी तेजी के साथ 56,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था.

Gold Price Today: सोने ने अपनी ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया है. पिछले कई हफ्तों से लगातार तेजी देख रही गोल्ड की कीमतों ने (Gold all time high) ने शुक्रवार को पहली बार 56,360 का लेवल छू लिया. इससे पहले दिन में ही इसने अगस्त, 2020 के 56,200 के लेवल को पार किया था. बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने सोने के आयात पर बेस प्राइस (Gold Import Base Price) बढ़ा दिया है. सर्राफा बाजार में सोना (Gold Sarafa Bhav) 56,200 के पार बिक रहा है. वहीं, वायदा बाजार में इसकी कीमत 56,300 के ऊपर पहुंच गई है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर 466 रुपये या 0.83% की बड़ी तेजी के साथ 56,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. इसकी पिछली क्लोजिंग 55,875 रुपये पर हुई थी. इस दौरान सिल्वर फ्यूचर भी एक बार फिर 70,000 के लेवल के करीब था. यह 777 रुपये या 1.13% की तेजी के साथ 69,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. पिछले सत्र में यह 68,643 रुपए पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें सस्ते लोन का सपना अभी नहीं होगा पूरा, RBI गवर्नर ने कह दी बड़ी बात, आगे और बढ़ेंगी ब्याज दरें!

Sone Ka Bhav: सर्राफा बाजार में सोने के भाव क्या हैं?

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 121 रुपये की तेजी के साथ 56,236 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,115 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 145 रुपये की गिरावट के साथ 68,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Selling Rate

– Fine Gold (999)- 5,646
– 22 KT- 5,511
– 20 KT- 5,025
– 18 KT- 4,573
– 14 KT- 3,642
– Silver (999)- 68,115

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट

– 999- 56,462 रुपये प्रति 10 ग्राम 
– 995- 56,236
– 916- 51,719
– 750- 42,347
– 585- 33,030
– Silver- 68,115

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

ये भी पढ़ेंशुगर कंपनियों का मेगा प्लान, बनाएगी और बेचेगी ग्रीन फ्यूल, लगाएगी अपना एनर्जी पंप

Gold Import: सोने के आयात पर बड़ी खबर

विदेशी बाजारों में मेटल्स की बढ़ती कीमत को देखते हुए सरकार ने सोने (Gold) पर बेस इंपोर्ट प्राइस 584 डॉलर प्रति 10 ग्राम से बढ़ाकर 606 डॉलर प्रति 10 ग्राम किया है और चांदी (Silver) पर बेस इंपोर्ट प्राइस 779 डॉल प्रति किलोग्राम से घटाकर 770 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है. सरकार घरेलू बाजार में कीमतों को ग्‍लोबल मार्केट के अनुरूप बनाए रखने के लिए हर 15 दिन में बेस इंपोर्ट प्राइस की समीक्षा करती है.

Gold International Price: विदेशी बाजार में कीमतें

विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,921.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी की कीमत 24.372 डॉलर प्रति औंस दर्ज हुई.

Gold Price Surge: बढ़े सोने के दाम?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में वृद्धि की गति धीमी रहने की उम्मीद से सोने की कीमतों में तेजी दिखी.’’ दमानी ने कहा कि  अब निवेशकों की निगाह ब्रिटेन के जीडीपी आंकड़े और अमेरिकी मिशिगन के मुद्रास्फीति अनुमान पर होगी.

बढ़ते दामों के बीच सोने की मांग गिरी है. लेकिन इसमें करेंसी की वजह से लगातार चमक जारी है. दरअसल, पिछले साल अमेरिका में जैसे-जैसे ब्याज दरें बढ़ती गईं, वैसे-वैसे डॉलर भी मजबूत होता गया और सितंबर में डॉलर इंडेक्स 114 के भी स्तर को भी पार कर गया. डॉलर में आई इस मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 1700 डॉलर के भी नीचे फिसल गया था. लेकिन पिछले साल सितंबर के बाद से ही डॉलर इंडेक्स करीब 12% गिर चुका है और इसी गिरावट की वजह से सोने का दाम बढ़ रहा है.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top