Numerology 2023: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र का भी मानव जीवन में काफी महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से कुंडली देखकर इंसान के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. वैसे ही अंक शास्त्र में जन्म के तारीख से इंसान के स्वभाव, आचरण के बारे में पता लगाया जाता है.
Ank Jyotish 2023: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी इंसान के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं. अंक ज्योतिष में मूलांक का महत्व होता है. मूलांक इंसान के पैदा होने वाली तिथि के आधार पर निकाला जाता है. जैसे- 6,15 और 24 तारीख को जन्में जातक का मूलांक 6 होगा. आज मूलांक 2 वाले जातकों की बात करेंगे. इनका जन्म किसी भी महीने की 2, 11 या 20 तारीख को हुआ होता है.
ये भी पढ़ें– Saturday Mantras: शनिवार को करें शक्तिशाली मंत्रों और स्तुति का जाप, शनि दोष होगा दूर, नहीं पड़ेगी वक्र दृष्टि
मान-सम्मान
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 वालों के लिए पूरा साल बेहतरीन रहने वाला है. इस दौरान कई ऐसे मौके मिलेंगे, जिससे आपको तरक्की मिलती चली जाएगी. इस दौरान खूब मान-सम्मान मिलेगा और नई जिम्मेदारियों से मन प्रसन्न रहेगा. इस मूलांक के जो लोग विदेश में बसने की योजना बना रहे थे, उनकी ये इच्छा इस साल पूरी हो सकती है.
सेहत और बजट
मूलांक 2 के लोगों को इस साल भरपूर कमाई करने का मौका मिलेगा. अच्छी आमदनी होने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. हालांकि, खर्चे भी अधिक होंगे, इसलिए बजट बनाकर चलने की जरूरत है. सेहत को लेकर भी सावधानी बरतनी होगी.
ये भी पढ़ें– सूखी तुलसी: सूख जाए तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल!
प्रेम संबंध और दापंत्य जीवन
मूलांक 2 वालों का इस साल दांपत्य जीवन काफी मधुर बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छी पटेगी. प्रेम संबंध वाले लोगों का रिश्ता विवाह में तब्दील होगा. आपसी संबंध मजबूत होंगे.