बेंगलुरु: आज 75वां सेना दिवस (75th Army Day) है. साल 1949 में यह समारोह शुरू होने के बाद से पहली बार दिल्ली के बाहर इसका आयोजन हो रहा है. प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाए जाने वाले सेना दिवस में, परेड एक अभिन्न अंग है.
ये भी पढ़ें– Pan Card for Children: बच्चे का भी बनवा सकते हैं पैन कार्ड, बेहद आसान है तरीका, बस चाहिए होंगे ये दस्तावेज
इस बार का आर्मी-डे परेड बेंगलुरु के एमईजी एंड सेंटर परेड ग्राउंड में होगा. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे परेड की सलामी लेंगे और वीरता पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके बाद आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) की टॉरनेडो टीम मोटरसाइकिल पर अपने करतब दिखाएगी, पैराट्रूपर्स स्काईडाइविंग का प्रदर्शन करेंगे, आर्मी एविएशन कॉर्प्स की टीम डेयरडेविल जंप का प्रदर्शन करेगी, अंत में हेलीकॉप्टरों का फ्लाई पास्ट होगा.
ये भी पढ़ें– PM Kisan: बजट 2023 में सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, किस्त के पैसे 6000 से बढ़कर हो सकते हैं 8000
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें सेना दिवस पर ट्वीट किया, ‘सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्य कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. हर भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हम हमेशा हमारे जवानों के आभारी रहेंगे. उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय उनकी सेवा विशेष रूप से प्रशंसीय है.’ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘#ArmyDay पर सभी भारतीय सेना के जवानों और उनके परिवारों को बधाई. राष्ट्र उनके अदम्य साहस, वीरता, बलिदान और सेवा को नमन करता है. भारत को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय सेना के प्रयासों पर हमें गर्व है. मैं #ArmyDay समारोह में भाग लेने के लिए आज बेंगलुरु में रहूंगा.’
ये भी पढ़ें– महज इतने रुपये में भगवान शिव के 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC लाया है 9 दिन का टूर पैकेज
भारत में 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाने की खास वजह है. यह दिन भारत के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक की याद दिलाता है. दरअसल, 15 जनवरी, 1949 को करीब 200 साल के ब्रिटिश शासन के बाद पहली बार किसी भारतीय को भारतीय सेना की बागडोर सौंपी गई थी. कमांडर-इन-चीफ का पद पहली बार ब्रिटिश सैन्य अधिकारी से भारतीय सैन्य अधिकारी को मिला था. तब फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. इस दिन भारतीय सैनिकों की उपलब्धियों, देश सेवा, अप्रतिम योगदान और त्याग को सम्मानित किया जाता है.