Cold Weather Updates: उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट और ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी बढ़ गई है.
Cold Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड फिर से पड़नी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट और ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में 16 से 19 जनवरी तक घने कोहरे व शीतलहर के आसार को देखते हुए अलग-अलग जिलों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, गोंडा, अंबेडकरनगर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, हमीरपुर, महोबा, बांदा, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज ऑरेंज अलर्ट : सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद और पश्चिमी यूपी के अधिकतर कड़ाके की ठंड की चपेट में रहेंगे.
ये भी पढ़ें– उत्तराखंड में प्रलय की आहट! अब नैनीताल में मंडराया जोशीमठ जैसा खतरा, डर के साए में हजारों की आबादी
वहीं, मध्य प्रदेश को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. ग्वालियर और चंबल संभाग के सागर,दमोह, छतरपुर,टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में सुबह कोहरा छाया हुआ है. वहीं, छत्तीसगढ़ में पश्चिम से आ रही हवाओं से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है. प्रदेश में सबसे कम तापमान डूमरबहार में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है.
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अगले सप्ताह शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 16 जनवरी और 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलेगी. आयानगर और रिज इलाके में मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
ये भी पढ़ें– AAP को 10 दिन में 163.62 करोड़ का भुगतान करने का ‘नोटिस’ क्यों हुआ जारी, क्या है मामला?
हरियाणा-पंजाब में बढ़ी ठंड
हरियाणा और पंजाब में रविवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया और कई जगहों पर पारा और गिर गया है. बठिंडा और अमृतसर कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं और न्यूनतम तापमान शून्य के करीब बना हुआ है. बठिंडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री, जबकि अमृतसर में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा.हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिरसा में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 15.5 डिग्री, रोहतक में 14.8 डिग्री और भिवानी में 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी हुई. मनाली में 23 सेंटीमीटर, खदराला और शिलारो में 16 सेंटीमीटर, कुफरी में 12 सेंटीमीटर, भरमौर में 10 सेंटीमीटर, शिमला और गोंडला में छह सेंटीमीटर, डलहौजी और कल्पा में चार सेंटीमीटर हिमपात हुआ.वहीं, उत्तराखंड में भी ताजा बर्फबारी हुई है.
ये भी पढ़ें– क्या SBI में नहीं होता ‘लंच टाइम’? बैंक ने कह दी है ये बड़ी बात, आप भी जान लीजिए
राजस्थान में कड़ाके की ठंड
मकर संक्रांति पर राजस्थान कड़ाके की ठंड की चपेट में है, रात को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. चूरू में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे और बीकानेर में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी तरह, संगरिया में 2.5 डिग्री, पिलानी में 2.9 डिग्री, सीकर में 3.5 डिग्री, जैसलमेर में 3.9 डिग्री एवं गंगानगर में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.