CM Arvind Kejriwal March in Delhi: मार्च के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के टीचर्स को फ़िनलैंड भेजना चाहते थे, लेकिन एलजी साहब ने कहा कि उन्हें भारत में ही ट्रैनिंग करा दीजिए. केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब क्यों नहीं भेजना चाहते हैं.
दिल्ली. दिल्ली में उपराज्यपाल और सरकार अक्सर आमने-सामने रहते हैं. एक बार फिर से दोनों के बीच टकराव का मामला सामने आया है. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल राज्यपाल के घर तक मार्च निकाल रहे हैं. सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ उनके विधायक और समर्थक विधानसभा से राज्यपाल के घर तक मार्च के लिए निकले हैं. पूरा मामला दिल्ली के शिक्षकों को फिनलैंड (Finland) ट्रैनिंग के लिए भेजने से जुड़ा है.
दरअसल, दिल्ली सरकार शिक्षकों को ट्रैनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है. लेकिन एलजी ने फाइल को अप्रूव नहीं किया है. मार्च के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के टीचर्स को फ़िनलैंड भेजना चाहते थे, लेकिन एलजी साहब ने कहा कि उन्हें भारत में ही ट्रैनिंग करा दीजिए. केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब क्यों नहीं भेजना चाहते हैं. मेरे पास सुप्रीम कोर्ट का आर्डर है और उसमें लिखा है कि एलजी स्वतंत्र रूप से निर्णय नहीं ले सकते हैं. हमें बेहद दुःख है कि एलजी हाउस तक मार्च करके जाना पड़ रहा है. इसके अलावा, केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के कहने पर एलजी साहब यह कर रहे हैं. वह दिल्ली को ठप करना चाहते हैं.
टीचर्स को फिनलैंड भेजकर रहेंगे-सीएम
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं एलजी साहब से निवेदन करना चाहता हूं कि आपको टीचर्स को फिनलैंड भेजने में क्या तकलीफ है? वह कह रहे हैं कि मैंने फाइल नहीं रोकी है. जबकि फाइल रोकी गई है. वह एक चिट्ठी लिखकर हमको दें दे कि मुख्यमंत्री जी हमें कोई ऑब्जेक्शन नहीं हैं, अपने टीचर्स को फिनलैंड भेज दीजिये. सीएम ने पूछा कि क्या कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस होता है? इन लोगों के बच्चे भी देश पढ़ने के लिए जाते हैं, क्या उन्होंने इसके एनालिसिस किए हैं? अभी वर्ल्ड इकोनामिक फोरम चल रहा है. बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री गए हुए हैं, क्या उसके एनालिसिस की गई? जब बच्चों के टीचर्स जाते हैं तो उसका एनालिसिस करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब ने कैसे 10 एल्डरमैन बना दिए, पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कैसे कर दी? जैस्मिन शाह का ऑफिस कैसे बंद कर दिया? मोहल्ला क्लीनिक की पेमेंट कैसे बंद कर दी? रोज ऐसा लग रहा है कि जैसे वह खुद ही सरकार चलाना चाहते हैं, अगर उन्हें शौक है तो वह खुद चुनाव लड़ लें. हम तो टीचर्स को ट्रैनिंग पर भेज कर रहेंगे चाहे कुछ भी हो.
ये भी पढ़ें– Weather Today: उत्तर भारत में Cold Attack, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में बढ़ी ठिठुरन, राजस्थान में जमी बर्फ
दो दिन पहले एलजी से मिले थे केजरीवाल
वहीं, सोमवार को दिल्ली विधानसभा के शीत सत्र में भी इस मुद्दे पर आप विधायकों ने सदन में आवाज बुलंद की. इस दौरान सदन की कार्यवाई स्थगित करनी पड़ी. भाजपा और आप विधायकों के बीच तकरार के चलते यह कार्यवाही 10 मिनट तक ही चली. गौरतलब है कि दो दिन पहले सीएम केजरीवाल दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सेक्सेना से मिले थे. इस दौरान वह अपने साथ कानून की किताब भी लेकर गए थे.