Amazon layoffs: दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon द्वारा बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद कई कर्मचारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अपना दर्द बयां कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे नई नौकरी के लिए गुहार भी लगा रहे हैं। उनके इन पोस्ट का असर भी दिखने लगा है।
ये भी पढ़ें – Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन को लेकर RBI ने दी चेतावनी, कहा- राज्यों को हो सकती है परेशानी
कई कंपनियों ने उनसे नौकरी के लिए संपर्क किया है और उन्हें नौकरी के बेहतर ऑफर मिल रहे हैं। बता दें कि Amazon दुनिया भर में अपने कार्यालयों से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। यह अमेजन के टोटल वर्कफोर्स का 6 फीसदी है। इसकी वजह से कंपनी के कई कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। इन बर्खास्त कर्मचारियों को मिला जॉब ऑफर आईआईटी से ग्रेजुएट हर्ष को पिछले सप्ताह Amazon से हटा दिया गया था। उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी और नौकरी के लिए लोगों से मदद भी मांगी थी। अब उनसे कमेंट बॉक्स के ज़रिए तीन कंपनियों ने संपर्क किया है और उनसे नौकरी से जुड़ी बातचीत की है।
ये भी पढ़ें – Income Tax Slab 2023: बजट 2023 में सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान, इनकम टैक्स स्लैब में हो सकता है बदलाव, टैक्सपेयर्स पर होगा असर
जिन कंपनियों ने हर्ष से नौकरी के लिए संपर्क किया है उनमें Cogno AI, Blue Yonder और oCode Company जैसे फर्म शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की दीक्षा मौर्य को अमेजन में उनकी नई नौकरी के पांच महीने बाद निकाल दिया गया था। उन्होंने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, “कभी नहीं सोचा था कि मैं 2023 की शुरुआत इस तरह करूंगी।” उन्होंने अपने पोस्ट में नई नौकरी के लिए लोगों से मदद भी मांगी थी।
ये भी पढ़ें – Microsoft Layoff Today: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आज हजारों कर्मचारियों की कर सकती है छंटनी, 11000 लोगों की जा सकती है नौकरी!
अब Tesco Bangalore, Inspiration Manpower और Cred ने उनसे नौकरी के लिए संपर्क किया है। BharatX ने भी किया संपर्क इतना ही नहीं, BharatX की तान्या राजहंस ने उन लोगों को अपनी कंपनी में आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है, जो Amazon पर बड़े पैमाने पर छंटनी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अच्छे पैकेज पर नौकरी ऑफर की जाएगी। राजहंस ने लिंक्डइन पर लिखा, “Amazon की छंटनी से प्रभावित लोगों के लिए BharatX में नौकरी मिल सकती है और उन्हें बेहतर ऑफर दिए जाएंगे।” उन्होंने आगे लिखा, “अपने एक्सपीरियंस के बारे में संक्षेप में लिखें और इसके साथ अपना बायोडाटा mehul@bharatx[dot]tech को मेल करें।” उन्होंने सब्जेक्ट लाइन में “Tanya Referral – Impacted by Amazon layoffs – [अपना नाम]” लिखने का सुझाव दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हम सब को आगे आकर कठिन समय में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए।