Masik Shivratri 2023: माघ माह की मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी शुक्रवार को है. इसके बाद ही महाशिवरात्रि आएगी. शिवरात्रि को निशिता काल की पूजा महत्वपूर्ण होती है. इस मुहूर्त में शिव मंत्रों को सिद्ध किया जाता है.
Masik Shivratri 2023: माघ माह की मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी शुक्रवार को है. यह साल 2023 की पहली शिवरात्रि है. इसके बाद ही महाशिवरात्रि आएगी. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. माघ शिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं और शिव जी की पूजा करते हैं. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र के अनुसार, शिवरात्रि को निशिता काल की पूजा महत्वपूर्ण होती है. इस मुहूर्त में शिव मंत्रों को सिद्ध किया जाता है, जिससे चमत्कारिक लाभ होते हैं.
ये भी पढ़ें– Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या पर बन रहा है शनि का शुभ संयोग, छप्परफाड़ बरसेगी कृपा
मासिक शिवरात्रि 2023 मुहूर्त
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 20 जनवरी को सुबह 09:59 बजे से माघ कृष्ण चतुर्दशी तिथि यानि माघ शिवरात्रि की तिथि शुरु हो रही है. इस तिथि की समाप्ति 21 जनवरी को सुबह 06:17 बजे होगी. माघ मासिक शिवरात्रि की निशिता पूजा मुहूर्त रात 12:05 बजे से लेकर देर रात 12:59 बजे तक है. जिन लोगों को भगवान शिव के मंत्रों की सिद्धि करनी है, वे निशिता पूजा मुहूर्त में का सकते हैं.
मासिक शिवरात्रि को भद्रा सुबह 09:59 बजे से लेकर रात 08:10 बजे तक है. भद्रा के समय में पूजा पाठ वर्जित नहीं होता है.
कब है महाशिवरात्रि 2023?
इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023 को है. 18 फरवरी रात 08:02 बजे से महाशिवरात्रि की तिथि यानि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि लग रही है और यह 19 फरवरी को शाम 04:18 बजे तक है. महाशिवरात्रि की निशिता काल पूजा रात 12:09 बजे से लेकर देर रात 01 बजे तक होगी. हालांकि आप इस दिन कभी पूजा कर सकते हैं.
शिवरात्रि का क्या है महत्व?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव साकार स्वरूप में आए थे, शिव का ज्योतिर्लिंग स्वरूप साकार हुआ था. इसके अलावा यह भी मानते हैं कि शिवरात्रि को ही माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. शिवरात्रि के दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति के कष्ट, दुख आदि दूर होते हैं और महादेव के आशीर्वाद से मनोकामनाएं सिद्ध होती हैं.
पंचाक्षर मंत्र का करें जाप
महाशिवरात्रि या मासिक शिवरात्रि के दिन आप भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र ओम नम: शिवाय का जाप रूद्राक्ष की माला से करें. कम से कम 108 बार इसका जाप करें. इस मंत्र जाप से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.