पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे बड़े सरकारी बैंकों में रिटायरमेंट के बाद भी पेंशनर्स को लोन की सुविधा मिल जाती है. अगर आपको भी रिटायरमेंट के बाद फंड की जरूरत हो, तो इन बैंकों से लोन ले सकते हैं. जानिए नियम और शर्तें.
ज्यादातर लोगों का मानना है कि 60 साल की उम्र के बाद लोन नहीं मिल पाता. लेकिन ऐसा नहीं है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank-PNB) और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) जैसे बड़े सरकारी बैंकों में रिटायरमेंट के बाद भी पेंशनर्स को लोन की सुविधा मिल जाती है. भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण योजना (State Bank of India Pension Loan Scheme) के तहत पेंशनर्स को लोन उपलब्ध करवाता है, वहीं पीएनबी की इस लोन स्कीम का नाम ‘Personal Loan Scheme For Pensioners’ है. यानी 60 के बाद भी अगर आपको कुछ जरूरी कामों के लिए फंड की जरूरत है तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. आप इन सरकारी बैंकों से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं. यहां जानिए लोन से जुड़े नियम और शर्तें.
लोन की राशि की लिमिट
अगर आप PNB से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें लोन की राशि को पेंशन के हिसाब से तय किया जाता है. अगर आपकी उम्र 70 साल तक की है, तो इस स्कीम के तहत कम से कम 25 हजार और अधिक से अधिक 10 लाख रुपए या पेंशन की 18 गुना राशि लोन के रूप में ली जा सकती है. वहीं डिफेंस पेंशनर्स अपनी पेंशन की 20 गुना तक की राशि को पर्सनल लोन के रूप में ले सकते हैं. अगर पेंशनर की उम्र 70 साल से 75 साल के बीच है, तो उन्हें 7.5 लाख रुपए तक या पेंशन राशि से 18 गुना ज्यादा पैसा लोन के रूप में प्राप्त हो सकता है. वहीं डिफेंस पेंशनर्स 7.5 लाख रुपए या पेंशन से 20 गुना ज्यादा रकम लोन के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं अगर आपकी उम्र 75 साल से ज्यादा है तो बैंक की तरफ से आपको 5 लाख तक रुपए तक या 12 महीने की पेंशन के बराबर की राशि लोन के रूप में मिल सकती है.
वहीं अगर आप भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI से लोन लेना चाहते हैं तो लोन की राशि की लिमिट आपकी पेंशन के आधार पर तय की जाएगी. एसबीआई से पेंशन लोन के लिए अप्लाई करने के लिए पेंशनधारक की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए.पेंशनर्स के लिए उपलब्ध ये लोन पर्सनल लोन की तरह ही होता है. इसे लेने के लिए ये जरूरी है कि लोन लेने वाले का पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास हो.
PNB में लोन से जुड़े नियम
पीएनबी बैंक की साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पेंशनर्स को लोन लेने के बाद अधिकतम 60 किस्तों में यानी 5 साल के अंदर लोन को चुकाना होता है. वहीं 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिकतम 24 किस्तों यानी दो साल में लोन की भरपाई करनी होती है. डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज के रूप में 500 रुपए+जीएसटी ली जाती है. इसके अलावा पीएनबी की इस लोन स्कीम पर लोन की राशि लेते समय जीवनसाथी को गारंटी देनी होती है. जैसे अगर कोई महिला लोन ले रही है, तो उसके पति को और अगर कोई पुरुष लोन ले रहा है, तो उसकी पत्नी को सिक्योरिटी के तौर पर गारंटी देनी होती है. इसके अलावा अगर आपके बच्चे कमाते हैं, तो वो या थर्ड पार्टी गारंटी भी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें– KVS Recruitment 2023: 13000 पदों पर होगी भर्ती, इन तारीखों में होगी परीक्षाएं, चेक करें शेड्यूल
SBI में लोन से जुड़े नियम
एसबीआई में लोन को चुकाने की अवधि 72 माह है, जिसे 78 वर्ष की आयु तक हर हाल में चुकाना होगा. इसके अलावा पेंशनभोगी को ये लिखकर देना होगा कि ऋण की अवधि के दौरान, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा. ट्रेजरी को लिखित में ये देना होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी न कर दिया जाए, तब तक ट्रेजरी पेंशनभोगी द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के संबंध में अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी.
बेहद कम है प्रोसेसिंग फीस
अगर आप एसबीआई से पेंशन लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी खासियत है कि इसमें प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है. लोन मिलने की प्रक्रिया काफी तेज होती है और बहुत ज्यादा दस्तावेजों को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती. पेंशन लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरें भी आमतौर पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों से कम होती हैं. इसमें किसी तरह का छिपा शुल्क नहीं है. लोन अदा करने के लिए पेंशनर्स को ईएमआई ऑप्शन मिलता है. पेंशन लोन के लिए आप एसबीआई की किसी भी शाखा में अप्लाई कर सकते हैं.